Advertisment

राजधानी में बादल छाने से ठंड में कमी: भोपाल, इंदौर समेत आज इन शहरों में हल्की बारिश की संभावना, अगले 5 दिन ऐसा होगा मौसम

MP Weather Update: भोपाल और पचमढ़ी समेत कई जिलों में तापमान गिरा: आज हल्की बारिश के आसार, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

author-image
Rohit Sahu
MP-Weather-Update

MP Weather Update: एमपी में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है, और ठंड के इस पहले चरण से पहले कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है। राजधानी भोपाल और पचमढ़ी समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

Advertisment

भोपाल में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इसके कारण ठंड कम महसूस हो रही है। एक दिन पहले ही भोपाल का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, लेकिन शनिवार-रविवार की रात को भोपाल का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पचमढ़ी का तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर से मध्य प्रदेश में हल्की बारिश शुरू हो सकती है, जिससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ-साथ उज्जैन और ग्वालियर संभाग भी प्रभावित होंगे। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने के कारण होगी।

रविवार सुबह ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा था, जबकि भोपाल में धुंध देखी गई। दिन में हालांकि धूप खिली रही।

Advertisment
फिर बढ़ेगी ठंड 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 23 दिसंबर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा, और पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

इससे दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सिस्टम के गुजर जाने के बाद सर्दी फिर से बढ़ेगी। इस सीजन में दिसंबर महीने ने ठंड के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरे प्रदेश में जनवरी से भी ज्यादा ठंड दिसंबर में पाई गई।

भोपाल में ठंड का 58 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भोपाल सहित कई शहरों में सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 9 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहा, और भोपाल में दिसंबर की ठंड ने 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Advertisment

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। वहीं, भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
  • पचमढ़ी: 3.9°C
  • खजुराहो: 5.6°C
  • रीवा: 5.8°C
  • ग्वालियर: 7.3°C
  • भोपाल: 7.9°C
  • इंदौर: 13.9°C
  • जबलपुर: 8.5°C

अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

23 दिसंबर:मुरैना, भिंड, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में कोहरा रहेगा।

Advertisment

24 दिसंबर:ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

25 दिसंबर:ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा रहेगा।

26 दिसंबर:भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

मावठा के साथ ओले गिरने की भी संभावना

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने का अनुमान जताया है।

बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: भोपाल में 7वीं पास युवक निकला फ्रॉड का मास्टरमाइंड: 3 महीनों में खाते से किए 3 करोड़ का ट्रांजेक्शन

aaj ka mausam mp weather MP Weather Report mp weather today mp weather update indore weather Update mp rain alert bhopal today temperature gwalior today temperature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें