Advertisment

MP Weather Update: इन ​जिलों में अतिभारी बारिश का Orange-Yellow अलर्ट, किसानों को होगा फायदा

MP Weather Update: एमपी के इन ​तीन जिलों में अतिभारी बारिश का Orange-Yellow अलर्ट, किसानों को होगा फायदा, 20 सितंबर तक भारी बारिश जारी रहेगा।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: मुरैना, दतिया और भिंड में भारी बारिश का अलर्ट, 34 जिलों में जारी येलो अलर्ट

भोपाल। MP Weather Update: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार यानि 9 सितंबर को आज खरगौर, बड़वानी, इंदौर और देवास में अति भारी बारिश का ऑरेन्‍ज अलर्ट बताया गया है। तो वहीं उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर झमाझम वर्षा होगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 20 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

Advertisment

इस कारण एमपी में बारिश

मध्य प्रदेश में वर्तमान में चक्रवाती सरकुलेशन तंत्र सक्रिय है, जो पश्चिम हिस्से की ओर बढ़ने के कारण एमपी में एक बार फिर से तेज बारिश करा सकता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कम दबाव का क्षेत्र भी कमजोर हो चला है। जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि 20 सितंबर तक बारिश की गतिविधि ऐसी ही जारी रह सकती हैं।

जिलों के लिए चेतावनी जारी

इन जिलों में आरेंज अलर्ट

खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, कटनी, इंदौर एवं देवास जिले में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में यलो अलर्ट

विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडौरी, सतना, सीधी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

खरगोन, बड़वानी, इंदौर, देवास में अति भारी बारिश का Orange-Yellow अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है। यहां पर 115.6 मिमी से 160 मिमी तक बारिश हो सकती है। तो वही नीमच, मुरैना में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का और अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

इन जिलों में माध्यम से भारी बारिश

विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, खंडवा, रानी, राजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिलीवरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ में मौसम विभाग ने येलो जारी किया है। यहां पर माध्यम से भारी बारिश हो सकती है। एक अनुमान के अनुसार 50 मिमी से 80 मिमी तक वर्षा यहां दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग में अधिकांश स्थानों पर और रीवा संभाग के जिलों में अधिक स्थानों पर संभाग में कहीं बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

वर्षा के प्रमुख आंकड़े

पुष्पराजगढ़, उज्जैन में 9,देवास, खालवाख् मालसन में 8, सिंगरौली, कटनी, बरला, बैतूल, आमला, महेश्वर में साथ हनुमान, पलेरा, बीजाडांडी, तामिया, खरगापुर, बड़वाना, जतारा, सुल्तानपुर, हाडोती, रामनगर, मल्हारगंज, हटा, बल्देवगढ़, जानिया, सीतामऊ, सैलाना, शंभर, देवपालपुर, गंगवा, बजाना, अंबाला, पहाड़गंज,भगवानपुरा, जावर,हरसोद, धमतरी, बड़वानी पिछोर में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

MP Weather Update,  madhya pradesh ka mausam, 9 september ka mausam, mp weather, bansal news, news in hindi, mp weather yellow-orange alert

Bansal News news in hindi mp weather mp weather update Madhya Pradesh ka mausam mp weather yellow-orange alert 9  september ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें