MP Heavy Rain Alert: मावठा की बारिश इस साल मध्यप्रदेश में बीते 10 साल का रिकार्ड तोड़ सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 26 नवंबर को प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का आरेंज तो 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं 27 नवंबर को भी प्रदेश के 7 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
26 नवंबर को इन जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर यानि रविवार को प्रदेश के शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 40 से 90 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। साथ ही यहां पर तेज आंधी के साथ ओले भी गिरेंगे।
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, सिवनी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, कटनी ऐसे जिले हैं जहां पर इस बारिश का असर देखने को नहीं मिलेगा।
27 नवंबर को यहां तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर यानि सोमवार को मध्यप्रदेश के सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह जिलों में 27 नवंबर यानि सोमवार को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां पर भी 40 से 90 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है। यहां पर भी आंधी और ओले भी देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा प्रदेश के विदिशा, भोपाल, रायसेन, खंडवा, रीवा, सीधी, उमरिया, शहढोल में जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं इंदौर, उज्जैन, देवास, ग्वालियर, गुना में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा।
24 घंटे में होगा फेरबदल
आईएमडी मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर को जहां प्रदेश के आठ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं 24 घंटे में ये बारिश के लिए विक्षोभ अपनी जगह बदलते हुए 27 नवंबर को दूसरे 8 जिलों में प्रभावित करेगा।
टूटेगा 10 साल का रिकार्ड
आपको बता दें बीते 10 साल में नवंबर महीने में सबसे अधिक बारिश मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दर्ज की गई थी। जहां 55 मिमी बारिश रिकार्ड हुई थी। तो वहीं दूसरी नंबर पर उज्जैन रहा था। जहां 2.5 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद अब 2023 में जो आईएमडी का अनुमान है उसके अनुसार 90 मिमी तक पहला मावठा यानि ठंड की बारिश दर्ज की जा सकती है।
बीते 10 साल में नवंबर में कितनी बारिश
वर्ष 2014 : नर्मदापुरम में 1 मिमी, खंडवा में 55 मिमी
वर्ष 2019 : उज्जैन में 19 मिमी, इंदौर में 2.5 मिमी, भोपाल में 0.6 मिमी
MP Heavy Rain Alert, mp weather update, today mp weather, 26-27 nov mp weather update, mp breaking news, bansal news