Advertisment

MP Weather Update: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज भोपाल, जबलपुर सहित 42 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश

अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज भोपाल, जबलपुर सहित 42 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश, गुरुवार को हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज भोपाल, जबलपुर सहित 42 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश

MP Weather Update: राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में गुरुवार को हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के तेज हवाएं भी चलीं। जिसके चलते न्यूनतम-अधिकतम तापमान में बदलाव देखा गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने जल्द कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के आसार जताए हैं। आज यानि 1 दिसंबर को प्रदेश के 42 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार जताए हैं।

Advertisment

सबसे ठंडे रहे ये जिले

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में रायसेन और पचमढ़ी जिले सबसे ठंडे रहे। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।

कहां कितना रहा तापमान

बीते 24 घंटों के दौरान रायसेन और पचमढ़ी में 10.2 डिग्री, बैतूल में 16.8,भोपाल में 17.5,धार में 15.1 डिग्री, गुना में 17.0,ग्वालियर में 16.2, नर्मदापुरम में 19.4, इंदौर में 18.4,खंडवा में 14.4,खरगोन में 13.8, राजगढ़ में 15.4,रतलाम में 17.0 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

आज तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना

आज नए महीने की शुरूआत पर शुक्रवार को मौसम विभाग ने करीब तीन दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार आज मध्यप्रदेश के 42 जिलों में बादल बरसेंगे। जिसमें प्रदेश में जबलपुर ,भोपाल, नर्मदापुरम के संभाग के जिलों के साथ, दमोह, सागर ,छतरपुर ,टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है

Advertisment

MP Weather Update, today mp weather , 1 dec mp weather, mp weather foacast, madhya pradesh ka mausam, bansal news

Bansal News mp weather update today mp weather Madhya Pradesh ka mausam mp weather foacast 1 dec mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें