नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में एमपी के ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश हो सकती है… भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में मौसम खुला रहेगा… हालांकि, यहां दिन गर्म और रातें ठंडी रहेंगी। सबसे ज्यादा ठंड पचमढ़ी और अमरकंटक में पड़ेगी। यहां टेम्प्रेचर 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि… बंगाल की खाड़ी में चल रही पूर्वी हवाएं प्रदेश में आती रहेंगी। इससे उत्तरी हवाएं नहीं आएंगी और ठंड का असर ज्यादा नहीं बढ़ेगा। कुछ शहरों में रात का टेम्प्रेचर सामान्य से एक से डेढ़ डिग्री तक अधिक रह सकता है।
शहडोल में अग्नि की दहशत: कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचा चीता, श्योपुर के जंगल से हुआ है फरार
Kuno Cheetah Agni Shahdol: कूनो नेशनल पार्क से चीतों के भागने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। देर रात...