/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gx5CD6ve-MP-Weather-Update-7.webp)
MP Weather Update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब लोगों का सताने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। यानी ठंड लगातार बढ़ रही है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। IMD ने राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
इंदौर, राजगढ़ व शाजापुर में तीव्र शीतलहर
शीत लहर का प्रभाव भोपाल, विदिशा, सीहोर, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रीवा, शहडोल, जबलपुर, छतरपुर, अनूपपुर, शिवपुरी और बैतूल जिलों में रहा। जबकि तीव्र शीत लहर राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों में दर्ज की गई।
अधिकतम तापमान इंदौर और रीवा संभागों में सामान्य से 3.2°C- 3.3°C तक कम रहा। वहीं, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर में भी अधिकतम तापमान 1.9°C- 3.0°C तक नीचे रहा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weather-11.webp)
न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट
- भोपाल और इंदौर संभाग में 6.1°C- 6.8°C तक सामान्य से कम
- नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, सागर संभाग 3.2°C- 4.9°C तक कम
- शहडोल संभाग 2.8°C कम
इन जिलों में सबसे कम रहा टेम्प्रेचर
- राजगढ़ - 5.8°C
- कल्याणपुर (शहडोल) / गिरवर (शाजापुर) - 6.2°C
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weather2.webp)
इन जिलों में सबसे कम अधिकतम तापमान
- मलाजखंड (बालाघाट) -22.8°C
- सिवनी - 23.8°C
- सीधी- 24.6°C
इन जिलों में सबसे अधिक रहा तापमान
- विदिशा और नर्मदापुरम - 28.8°C
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ (5.8°C) और सबसे अधिक अधिकतम तापमान विदिशा (28.8°C) में दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: Seoni Hawala Kand: सिवनी हवाला केस का बालाघाट कनेक्शन आया सामने, हॉकफोर्स DSP पंकज मिश्रा समेत 4 और गिरफ्तार
Jabalpur School Timing Change: जबलपुर में सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी पांचवीं तक की कक्षाएं, जानें शेड्यूल
Jabalpur School Timing Change: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नए संचालन समय को लेकर आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 19 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा। नए निर्देश के अनुसार, जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों पर यह समय लागू रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-School-Timing-Change.webp)
चैनल से जुड़ें