MP weather update: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कल मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। प्रदेश के 20 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जिसमें जबलपुर, रीवा, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना भी शामिल है। प्रदेश में फिलहाल दो सिस्टम एक्टिव हैं जिससे बारिश की सम्भावना बनी हुई है।
संबंधित खबर: CG Weather Update: रायपुर और बिलासपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
कैसा रहेगा आज का मौसम
IMD के अनुसार आज से एमपी के मौसम का मिजाज बदलाव शुरू होगा। प्रदेश में बीते 2 दिनों से कई जगहों पर बारिश का असर देखा गया। आज भी कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। और कई जिलों में ओले भी गिर सकते है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदला एमपी का मौसम
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार पिछले तीन दिनों से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के जिलों में ओलावृष्टि और बारिश देखने को मिल रही है। इसकी वजह से इन जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में अभी एक टर्फ लाइन गुजर रही है इसके असर से बारिश और कोहरे के साथ-साथ ओलावृष्टि हो रही है।
उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी ठंड
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के बाद हवा का रुख उत्तरी होने से आज से फिर ठंड का असर तेज होगा। प्रदेश में कई जगहों पर शीत लहर का असर रहेगा। ऐसे में प्रदेश में एकबार फिर ठंड बढ़ेगी।