Advertisment

MP Weather update: हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट, 13 अगस्त से एक्टिव होगा नया सिस्टम

MP Weather update: मध्यप्रदेश में अगले चार दिन बारिश की संभावना नहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, 14 अगस्त से ग्वालियर-चंबल में मानसून वापसी की उम्मीद।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather update: हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट, 13 अगस्त से एक्टिव होगा नया सिस्टम

हाइलाइट्स

  • एमपी में फिर जोर पकड़ेगी बारिश, भीगेंगे कई जिले।
  • 13 अगस्त से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर।
  • हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी।
Advertisment

MP Weather update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति बना सकता है।

मौसम विभाग ने आज रविवार को हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ट्रफ और चक्रवाती गतिविधियों के चलते इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी भोपाल में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई, वहीं सागर के बीना क्षेत्र में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

13 अगस्त से मानसून वापसी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त से बनेगा। यह मजबूत होकर महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश के दक्षिण हिस्से के पास से गुजरेगा। जिसके चलते मानसून ट्रफ लाइन हिमालय से लौटेगी। ग्वालियर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मानसून की वापसी की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 अगस्त से पहले भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। जैसे ही नया सिस्टम सक्रिय होगा, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना है।

Advertisment

कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश के आसार

publive-image

रविवार, 10 अगस्त को प्रदेश में हल्की बारिश और भारी बारिश के आसार है। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। दो-तीन दिन मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई जा रही है। हल्की बारिश का अनुमान है, हालांकि बादल छाए रह सकते हैं।

रीवा- जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ी हैं। इसी तरह नर्मदापुरम, चंबल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। रक्षाबंधन के दिन रीवा और जबलपुर संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश हुई।

इंदौर और उज्जैन में अब तक कम बारिश

जिलाअब तक हुई बारिश (इंच)इतनी होनी थी (इंच)कम/ज्यादा (इंच)स्थिति
भोपाल27.9922.01+5.98ज्यादा
इंदौर11.0519.45-8.40कम
जबलपुर30.7225.17+5.55ज्यादा
ग्वालियर35.2515.26+19.99ज्यादा
उज्जैन13.9620.21-6.25कम

नोट: मौसम विभाग के अनुसार यह आंकड़े इंच में और 8 अगस्त 2025 तक की औसत व वास्तविक वर्षा।

Advertisment

नर्मदापुरम रहा सबसे ज्यादा गर्म

पिछले 24 घंटें में अधिकतम तापमान रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में 4.4°C से 5.3°C तक विशेषरूप से कम रहा। भोपाल और जबलपुर संभाग के जिलों में 2.0°C से 2.9°C तक तापमान में गिरवट रही। चूंकि रीवा संभाग के जिलों में बारिश हुई। जिससे तापमान में सामान्य से 4.3°C तक की कमी देखी गई। इसी के साथ शहडोल और सागर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 1.5°C से 2.0°C तक की गिरावट रही।
इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में तामपान सामान्य से 2.1°C से 2.8°C तक अधिक रहा यानी गर्मी महसूस की गई। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ज्यादा गर्मी रही। यहां तापमान सामान्य से 3.5°C तक अधिक रहा। इनके अलावा प्रदेश के बाकी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा।

कहां कितनी बारिश हुई (मिमी में)

स्थानवर्षा (मिमी)
चुरहट125.0
रीवा-हुजूर82.0
मझगांव77.5
कटनी56.0
पचमढ़ी54.0
विजयराघवगढ़42.0
मऊगंज40.0
मंडला39.6
मैहर39.2
सिधी37.2
अमरपाटन33.0
तेंदूखेड़ा-दमोह32.6
नेपानगर18.0
बड़वाह18.0
नौगांव16.8
मनगवां15.0
कटंगी12.4
शाहपुरा-जबलपुर12.1
रीवा-शहर11.2
बुरहानपुर11.0
दमोह11.0
नसरुल्लागंज9.0
सतना8.8
छतरपुर8.0
मिहोना7.5
वारासिवनी7.2
ब्योहारी7.0
मुरैना6.4
बिलासपुर6.2
भिंड6.0
उमरिया5.8
बादामलहेरा5.4
नर्मदापुरम4.8
छिंदवाड़ा4.6
सिंगरौली4.6
डिंडोरी4.3
अलिराजपुर4.0

ये भी पढ़ें: MP Police Officer Vivek Singh: कानूनी लड़ाई जीते पुलिस अधिकारी विवेक सिंह, अब मिलेगा राष्ट्रपति पदक, जानें पूरा मामला

Advertisment

Rajgarh Gas Cylinder Blast: राजगढ़ में 5 से ज्यादा सिलेंडर बम की तरह फटे, 100 फीट ऊंची उठी लपटें

Rajgarh Gas Cylinder Blast

Rajgarh Gas Cylinder Blast: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक कियोस्क सेंटर में रक्षाबंधन के दिन आग लग गई। जिससे वहां रखे गैस सिलेंडरों में एक-एक कर 5 से ज्यादा ब्लास्ट हो गए। गैस सिलेंडर बम की तरह फट रहे थे। जिससे भीषण आग लग गई। आग की लपटें करीब 100 फीट की ऊंचाई तक उठी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दशहत फैल गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Weather News mp weather update Madhya Pradesh Weather Update Light rain in MP mp rain forecast Monsoon Trough Line Gwalior Chambal monsoon return when will it rain in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें