/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Weather-Update.webp)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 16-17 सितंबर से फिर बारिश का अगला दौर शुरू हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। ये सिस्टम पूरे प्रदेश में जमकर पानी बरसाएगा। ऐसे अनुमान हैं कि भारी बारिश का दौर लगातार दो दिनों तक थमा रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो 16-17 सितंबर से एक्टिव हो रहे स्ट्रॉन्ग सिस्टम से प्रदेश के उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, कटनी, शहडोल, सिवनी और जबलपुर में तेज बारिश हो सकती है।
MP के पूर्वी हिस्से में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिन बाद प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने के अनुमान हैं। ऐसे में जिन जिलों में पानी का कोटा पूरा नहीं हुआ है, वो भी पूरा होने के आसार हैं। बता दें कि बारिश के मामले में प्रदेश (MP Weather Update) का रीवा जिला सबसे पीछे है। यहां सामान्य से 61.47% यानी 24 इंच पानी गिरा है।
आज ऐसा रहेगा मौसम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Weather-Update-1-222x300.webp)
शनिवार को उज्जैन, भोपाल, नीमच, राजगढ़, बुरहानपुर, रतलाम, आगर-मालवा, अशोकनगर, मंदसौर, बैतूल में तेज धूप खिलेगी। वहीं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। ऐसा ही मौसम 15 सितंबर को भी रहने का अनुमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Weather-Update-2-222x300.webp)
इसलिए ऐसा मौसम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बारिश का मौजूदा सिस्टम उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ गया है। दो दिन की राहत के बाद 16-17 सितंबर से फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Weather-Update-3-222x300.webp)
(16-17 सितंबर से फिर बारिश का अगला दौर...)
यहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: उमरिया, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यहां तेज बारिश का अलर्ट: रीवा, मऊगंज, पन्ना, सतना, सीधी, कटनी, सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर और सिवनी में तेज बारिश हो सकती है।
यहां होगी हल्की बारिश औरगरज-चमक: भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने के आसार हैं।
यहां खिलेगी तेज धूप
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, बुरहानपुर, नीमच और रतलाम में तेज धूप खिली रहेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-Weather-Update-4-222x300.webp)
प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का कोटा फुल
अगर मानसून की ओवरऑल तस्वीर पर नजर डाली जाए तो भोपाल और ग्वालियर समेत प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो गया है। यहां 100 से 195% तक पानी गिर चुका है। पूरे एमपी की बात करें तो अभी तक औसत 40.4 इंच बारिश हो चुकी है।
बारिश के मामले में सबसे अव्वल श्योपुर है। यहां सामान्य से दोगुनी यानी कि 195% बारिश हो चुकी है। यदि सबसे ज्यादा पानी गिरने की बात करें तो मंडला पहले नंबर है। यहां अभी तक 55.6 इंच तक पानी गिर चुका है। वहीं प्रदेश के 4 जिले ऐसे हैं, जहां 96 से 100% तक बारिश हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Transfer: भोपाल में बैरसिया घटना के बाद SDM दीपक पांडे को हटाया, आदित्य जैन होंगे नए SDM
MP News: मोहन सरकार का बड़ा फैसला , नर्मदा किनारे बसे शहरों में नहीं बिकेगा मांस-मदिरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें