Advertisment

MP Weather Update: ​आज 11 जिलों में लू का अलर्ट, कल 13 जिलों में बारिश की संभावना, खजुराहो में पारा 44 डिग्री पार

MP Weather: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान प्रदेश के अधिकांश स्थानों में तापमान 41 से 45 डिग्री तक दर्ज किए जाने की सभावना

author-image
sanjay warude
MP Weather

हाइलाट्स

  • आज पारा 45 डिग्री तक जाने का अनुमान
  • भोपाल, इंदौर, ग्वा​लियर में बढ़ेगा पारा
  • दो प्रदेश के कुछ जिलों में चलेगी लू
Advertisment

MP Weather: मध्यप्रदेश में इस समय मौसम काफी बदलावों के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों में तापमान 41 से 45 डिग्री तक दर्ज किए जाने की सभावना है। प्रदेश के खजुराहो में सबसे ज्यादा 44 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है। मौसम केंद्र की ओर से 26 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच बाकी जिलों में गर्मी और लू का भी सामना करना पड़ेगा।

मौसम केंद्र ने एमपी के 11 शहरों में लू का अलर्ट भी जारी किया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन ने कहा हैं कि कई जिलों में तापमान की सख्त स्थिति बनी हुई है। विशेष रूप से रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जैसे इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच चुका है।

भोपाल, इंदौर में पारा होगा 40 पार

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। इस गर्मी और लू के बावजूद बारिश का दौर भी शुरू होने वाला है, ऐसे में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, बाद में तापमान फिर से बढ़ सकता है।

Advertisment

अगले 2 दिन यहां चलेगी लू

मौसम विभाग ने जिलावार हीटवेव की चेतावनी जारी की है। जिसमें राज्य में आगामी 2 दिनों में बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, छिंदवाड़ा, पार्ढुना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, धार, निमाड़ी जिलों में लू चलने की संभावना है।

वेस्टर्न डिस्टरेंस से बदलेगा मौसम

मौसम केंद्र के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण मौसम में बदलाव होगा। 26 अप्रैल को प्रदेश के 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पार्ढुना, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

शहर/क्षेत्र  तापमान
खजुराहो     44.4
नौगांव       43.7
ग्वालियर    41.8
उज्जैन       41.6
भोपाल      41.2
इंदौर        40.8
जबलपुर    40.8
रतलाम     43.2
शिवपुरी    43.0
सिवनी      42.4
चिंदवाड़ा  42.4
पन्ना         42.0
बालाघाट 42.4
पिछले 24 घंटे की स्थिति

Advertisment
hindi news bhopal news mp weather mp weather update Indore News mp weather forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें