Advertisment

MP Weather Update: आज भी तपेगा एमपी, 44 डिग्री रहेगा पारा, दो दिन बूंदाबांदी के आसार

MP Weather: प्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहेगा पारा

author-image
sanjay warude
MP Weather Update (1)

हाइलाइट्स

  • 20 से अधिक शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा
  • मौसम केंद्र का 21 शहरों में लू चलने का अनुमान
  • अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 45 डिग्री तक बढ़ेगा पारा
Advertisment

MP Weather Update: अप्रैल (April) के आखिरी सप्ताह का 24 अप्रैल, गुरुवार को पहला दिन है। एमपी के अधिकांश शहरों के मौसम (Weather) के मिजाज में गर्माहट बनी हुई है। 21 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। सबसे अधिक रतलाम (Ratlam) का पारा 44 ​डिग्री रहा। दो दिन बाद कुछ जिलों में बूंदाबांदी का अनुमान है।

26, 27 को होगी हल्की बारिश

सीनियर मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, एमपी में अगले दो दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। 26 अप्रैल से पूर्वी मध्य प्रदेश (MP) के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में बादल छाने, गरज-चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

गुरुवार को प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में लू चलेगी। बुरहानपुर, खंडवा (Khandwa), रतलाम, बैतूल, नर्मदापुरम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हीट वेव रहेगी।

Advertisment

रतलाम जिला सबसे गर्म रहा

मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अप्रैल, बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि नर्मदापुरम, खजुराहो, मंडला में 43.2 डिग्री, सिवनी में 42.6 डिग्री, धार और दमोह में 42.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 42.4 डिग्री और छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 41.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल (Bhopal) में दिन का तापमान 40.6 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: गुरुवार को मेष राशि वालों को होगा धन लाभ, वृषभ राशि वालों की होगी तरक्की, मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल

कल्याणपुर की रात सबसे ठंडी

शहडोल जिले के कल्याणपुर की रात सबसे ठंडी रही। यहां रात का पारा सबसे कम 18.2 डिग्री दर्ज किया गया। शाजापुर के गिरवर में 18.4 डिग्री, राजगढ़ में 18.6 डिग्री, झाबुआ में 18.8 डिग्री और बड़वानी के तालुन और सिंगरौली के देवरा में 19.1 डिग्री रिकार्ड किया गया।

Advertisment

भोपाल में पारा 40 ​डिग्री रहा

एमपी के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। ग्वालियर-उज्जैन में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41 डिग्री और भोपाल में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा। खरगोन, दमोह, धार, उमरिया, सागर, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, शाजापुर, रायसेन, खंडवा और छिंदवाड़ा में 41 डिग्री या इससे अधिक रहा। उज्जैन में सबसे ज्यादा 41.7 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: देश में मातम के बीच MP में BJP विधायक ने मनाया जन्मदिन, काटा केक, वीडियो वायरल

bhopal news mp weather mp weather update Indore News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें