Advertisment

MP में सबसे पहले यहां से होगी मानसून की विदाई: आज इन 17 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम के हाल

MP Weather Update: MP में सबसे पहले यहां से होगी मानसून की विदाई, आज इन 17 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम के हाल

author-image
Preetam Manjhi
MP-Weather-Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 5 अक्टूबर से मानसून की विदाई दौर शुरू हो जाएगा। ऐसा अनुमान है कि सबसे पहले मानसून ग्वालियर-चंबल से विदाई लेगा। अभी फिलहाल प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम (Strong Rain System)

Advertisment

एक्टिव नहीं है। यही वजह है कि अगले 5 दिनों तक कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

सबसे पहले यहां से विदाई लेगा मानसून

publive-image

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून (Madhya Pradesh Monsoon) ने एंट्री की थी। इसके एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है।

हालांकि ग्वालियर-चंबल में मानसून सबसे लेट पहुंचा था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं जिलों से इसकी विदाई होगी। एमपी में अभी तक 44.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य कोटे से 18 प्रतिशत ज्यादा है।

Advertisment

आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। कई जिलों में सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिला। इसकी वजह से सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी रही।

ये खबर भी पढ़ें: MP Breaking News: नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन की ज्वाइनिंग टली, ये है वजह

MP-Weather-Update

अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो अगले 24 घंटे में मंडला, सिवनी, सागर, रायसेन, बालाघाट, दमोह, देवास, उज्जैन, सीहोर, शाजापुर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर में गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में तेज धूप खिलेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार: MP में आज से खुल गए ये नेशनल पार्क, ऐसे करें टिकट बुक

MP-Weather-Farewell

2 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल कोई भी बारिश का अलर्ट नहीं होने की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

3 और 4 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में तेज धूप खिल सकती है। वहीं इंदौर, खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, जबलपुर, मंडला, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा में गरज-चमक और हल्की बारिश (MP Weather Update) होने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें