Advertisment

MP Weather Update: नवरात्रि के पहले पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, 15 अक्टूबर से दस्तक देगी गुलाबी ठंड

MP Weather Update: नवरात्रि के पहले पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, 15 अक्टूबर से दस्तक देगी गुलाबी ठंड

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: नवरात्रि के पहले पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, 15 अक्टूबर से दस्तक देगी गुलाबी ठंड

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। एमपी में कुछ जिलों से तो मानसून ​विदा हो गया है। कुछ दिनों के लिए पश्चिमी विक्षोभ कुछ जिलों में ​एक फिर असर दिखा सकता है। लेकिन नवरात्रि के पहले मानसून पूरी तरह से मध्यप्रदेश से विदा हो जाएगा।

Advertisment

खजुराहों में पारा पहुंचा 37 डिग्री

भले ही सुबह शाम की ठंड जारी हो। लेकिन दोपहर की तपिश लोगों को झुलसा रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री पर पहुंच गया है। इसमें खजुराहों, दमोह, ग्वालियर, गुना जिले शामिल हैं। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 18 डिग्री छिंदवाड़ा में दर्ज किया गया।

बढ़ सकता है न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मध्यप्रदेश का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है। तो वहीं अधिकतम तापामान भी 38 डिग्री जाने की संभावना है। 15 अक्टूबर के बाद पचमढ़ी, मलांजखंड, नौगांव समेत कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है।

वर्तमान में उत्तर भारत में मौसम का पहला पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी और प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर पूर्वी होते ही ठंड दस्तक दे देगी। रात के तापमान में गिरावट आएगी, इसके बाद नवंबर के महीने से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इस साल दिसंबर जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।

Advertisment

MP Weather Update, mp Monsoon, Monsoon will completely disappear , shardiya Navratri 2023, gulabi thand, madhya pradesh ka mausam, bansal news

Bansal News mp weather update MP Monsoon Madhya Pradesh ka mausam Gulabi Thand "shardiya navratri 2023 Monsoon will completely disappear
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें