MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जून से सीतंबर के बीच होने वाली सामान्य बारिश का कोटा समय से पहले ही पूरा होने वाला है। प्रदेश में 4 महीने में 949 मिली मीटर बारिश का सामान्य आंकड़ो सितंबर के दूसरे हफ्ते में ही पूरा होने वाला है। अभी तक प्रदेश में 1 जून से अब तक 925 मिमी हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के कारण ओडिशा से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा शुरू हो गई है और अगले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर वर्षा होने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के छह जिलों – दमोह, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी और अलीराजपुर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं भोपाल, श्योपुर, भिंड, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, शिवपुरी, सीधी, पन्ना, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, अशोकनगर, राजगढ़, ग्वालियर, मुरैना, जबलपुर, कटनी, नर्मदापुरम, रीवा, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, डिंडौरी, बुरहानपुर और बैतूल में भी गरज-चमक के साथ मद्धम से तेज वर्षा होने की आशंका व्यक्त की है।
सोमवार को कई जिलों में हुई बारिश
इसके अलावा, सोमवार को रतलाम में 34 मिमी, उज्जैन में 22 मिमी, गुना में 12 मिमी, जबलपुर में 9 मिमी और मलाजखंड व बालाघाट में 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस वर्षा का असर अब पूर्वी मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है, जहां कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर वर्षा होने की संभावना है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
भोपाल में तेज बारिश: इन 7 जिलों में 8 इंच तक गिर सकता है पानी, पूरे MP में भारी बारिश का अलर्ट
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/3Mu4tWoR7u#weatherupdate #weather #garmi #hightemperature #temprature #rain #alert #mpweathernews #mpweathernews #bhopalnews #heavyrain #weathernews pic.twitter.com/ts1Txhe5cn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 10, 2024
अगले 3 दिन जोरदार बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की आशंका है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में वर्षा शुरू हो जाएगी। ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा, सागर और जबलपुर में वर्षा का सिलसिला शुरू होगा, जहां कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के शेष इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा का यह क्रम जारी रहेगा, जिससे मौसम में ठंडक और आर्द्रता बढ़ेगी।
प्रदेश में कहां कितनी बारिश
मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसत 36.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 98% है। सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है, इसलिए कोटा पूरा होने में अब 1 इंच से भी कम पानी की जरूरत है। 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 169% बारिश हुई है। हालांकि, इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं, जहां सबसे कम रीवा में 60% यानी 23.3 इंच बारिश हुई है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा 48.18 इंच बारिश हुई है, उसके बाद सिवनी जिला है, जहां 47.87 इंच पानी गिर चुका है।