MP Weather Update August 2025: इस बार जून-जुलाई में मानसून ने जोरदार दस्तक दी और जमकर बारिश हुई, लेकिन अगस्त की शुरुआत में तेज बारिश का सिलसिला थम गया है। बीते एक सप्ताह से केवल हल्की फुहारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार दिनों तक कोई बड़ा या सक्रिय मानसूनी सिस्टम नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन प्रदेशभर में मौसम साफ और खुशनुमा रहने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली रहेगी।
मध्य प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों की सुस्ती के चलते तेज बारिश से फिलहाल राहत है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ रहा, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बारिश कम होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और अधिकतम तापमान कई जिलों में 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे गर्मी और उमस का असर महसूस किया जा रहा है।
4 दिन तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं
मध्य प्रदेश में कई दिनों से जारी तेज बारिश का सिलसिला फिलहाल थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 अगस्त तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। इसकी मुख्य वजह यह है कि इस दौरान कोई भी मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं रहेगा। हालांकि, प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
एमपी आगे कैसा रहेगा मौसम?
बारिश थमने के साथ ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, और कई जिलों में तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले कुछ दिनों में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर लौट सकता है।
अब तक प्रदेश में कितनी बारिश?
इस साल मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 28.7 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 44% ज्यादा है। प्रदेश में बारिश के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का लगभग 77% हिस्सा पहले ही पूरा हो चुका है। खासतौर पर पूर्वी क्षेत्रों, जैसे जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में बादल जमकर बरसे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से तेज बारिश का नया दौर शुरू होगा, जो महीने के अंत तक जारी रह सकता है। इससे उम्मीद है कि बारिश का लक्ष्य अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि ग्वालियर समेत 9 जिलों में बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में अब तक अच्छी बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, तेज बारिश का सिलसिला शुरू होते ही प्रदेश में बारिश का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। अब तक राज्य में संतोषजनक वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी क्षेत्र जैसे जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में सामान्य से 48% अधिक वर्षा हुई है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग शामिल हैं, इन जिलों में में औसत से 39% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अब तक कहां कितनी बारिश हुई?
- गुना: सबसे ज्यादा बारिश- 45.8 इंच
- निवाड़ी: 45.1 इंच
- मंडला और टीकमगढ़: लगभग 44 इंच
- अशोकनगर: करीब 42 इंच
पांच प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
- भोपाल: 31.3°C
- इंदौर: 30.0°C
- ग्वालियर: 32.7°C
- उज्जैन: 30.2°C
- जबलपुर: 32.8°C
इस खबर से जुड़े महत्वपूर्ण FAQ
Q: क्या रक्षाबंधन के दिन बारिश होगी?
A: नहीं, मौसम विभाग के अनुसार रक्षाबंधन पर तेज बारिश नहीं होगी और मौसम साफ रहेगा।
Q: अब तक प्रदेश में कितनी बारिश हो चुकी है?
A: अब तक 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 44% ज्यादा है।
Q: किन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है?
A: गुना (45.8 इंच), निवाड़ी (45.1 इंच), मंडला और टीकमगढ़ (44 इंच) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
Q: क्या आने वाले दिनों में फिर से बारिश होगी?
A: हां, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से तेज बारिश का दौर दोबारा शुरू हो सकता है।
Q: किन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने थे?
A: जबलपुर, रीवा, शहडोल और रायसेन जैसे जिलों में पिछले सप्ताह बाढ़ जैसे हालात बने थे।