MP Weather Update: एमपी में बीते 24 घंटो के दौरान के ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के कई जिलों में कहीं जमकर बारिश हुई. वहीं उज्जैन, शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. भोपाल, इंदौर, और जबलपुर संभागों के जिलों में तेज बारिश हुई. 3 जुलाई यानी बुधवार से प्रदेश में एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिससे अब एमपी में बारिश का दौर अगले पांच दिन जारी रहेगा.
बीते 24 घंटे में मौसम
प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में 3 जुलाई को बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक तापमान निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री नर्मदापुरम के पंचमड़ी में दर्ज किया गया. बता दें जुलाई महीन में प्रदेश में सीजन की 40 फीसदी बारिश होती है. इस महीने 106 फीसदी बारिश होने के आसार हैं.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आज यानी गुरुवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुर, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, मंदसौर, ग्वालियर, दितया, भिंड, अनुपपुर, शहडोल, उमįरया, जबलपुर आदि जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वर्तमान में ये प्रणाली सक्रिय
वर्तमान में प्रदेश में 3 मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. पहली गुजरात के उत्तरी हिस्से पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात के रूप में एक्टिव है. दूसरी असम पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. तीसरी उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर असम पर बने चक्रवात तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इसके अलावा 3 जुलाई से एक मानसूनी स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है. इसके असर से वातावरण में नमी आ रही है. जिससे बारिश की संभावना बन रही है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में बैंक मैनेजर 44 लाख की ठगी का शिकार: ठग ने ऐसे ऐंठ लिए पैसे, बैंककर्मी ने रिश्तेदारों से भी ले लिए थे उधार