/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-8.webp)
MP Weather Update
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही। मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में रूक-रूककर तेज बारिश होती रही, जिससे नवबहार सब्जी मंडी में पानी भरा गया।
रविवार अलसुबह से राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में बारिश का दौर शुरू हुआ। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश से एमपी तरबतर हो गया। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग सहित अन्य जिले भी भीग गए। इस वक्त प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हो रही।
अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी बारिश की संभावना है।
क्यों हो रहा है ऐसा मौसम?
वर्तमान में प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय है, साथ ही पश्चिमी क्षेत्र से एक टर्फ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अन्य मौसमी सिस्टम भी सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-Map.webp)
5 दिन में पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून
इस बार देश में मानसून 8 दिन पहले ही दस्तक दे चुका था, लेकिन मध्यप्रदेश में इसकी एंट्री 1 दिन की देरी से हुई। 13-14 जून को मानसून ने गति पकड़ी और 5 दिन में प्रदेश के सभी 55 जिलों को कवर कर लिया। अंतिम रूप से भिंड और मऊगंज में भी 21 जून को मानसून पहुंच गया।
मैप से जानें एमपी के मौसम का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/22-June-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/22-June-MP-Map-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/22-June-MP-Map-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/22-June-MP-Map-3.webp)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एमपी में 19 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इन पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mp-anganwadi-vacancy-2025-750x472.webp)
Mp anganwadi vacancy 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए बड़ा अवसर है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19504 पदों भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें