/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Weather-Update-9.webp)
हाइलाइट्स
मानसून की धीमी हुई रफ्तार
आज कुछ जिलों में होगी बारिश
जबलपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की चाल धीमी होती हुई नजर आ रही है। आज सिर्फ गिने-चुने जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश से राहत रहेगी। इसके बाद अच्छी बारिश (MP Weather Update) होने की संभावना हैं।
अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
आपको बता दें कि मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण MP के कुछ ही जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। आज मौसम विभाग ने जबलपुर समेत 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल से कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू होने की संभावना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-14-859x515.webp)
अभी तक प्रदेश में इतनी हुई बारिश
इस साल के सीजन में प्रदेश में अभी तक 65% यानी कि 24.5 इंच बरसात हुई है। सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर संभाग में हुई है। मंडला और सिवनी में आंकड़ा 35 इंच के पार पहुंच गया है। वहीं रीवा संभाग में बहुत कम बारिश हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-9-859x539.webp)
कुछ जिलों हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ ग्वालियर होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। बंगाल के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इस वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-21-at-8.23.39-PM-839x559.jpeg)
आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और उमरिया जिलों में भारी बारिश (MP Weather Update) का ऑरेंज अलर्ट है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-21-at-8.23.32-PM-839x559.jpeg)
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आज श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, दमोह, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Rain-indore-859x534.jpg)
यहां होगी हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP के इस जिले में खतरनाक फ्लू की एंट्री: मरीजों को बढ़ता देख स्वाथ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी; बचने के लिए ये करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें