Advertisment

MP Weather Update: मानसून सीजन खत्म, ग्वालियर-चंबल से विदाई, अब उज्जैन की बारी, सबसे आखिरी में जबलपुर से रवानगी

MP Weather Update: मानसून सीजन खत्म, विदाई की तैयारी, ग्वालियर-चंबल से लौटा, अब उज्जैन की बारी, सबसे बाद में जबलपुर से रवाना होगा मानसून

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश शानदार मानसूनी सीजन के बाद, इसकी विदाई की शुरुआत हो र्ग है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून के लौटने की घोषणा कर दी। गुरुवार को उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से मानसून के विदाई संभावना जताई गई है। सबसे बाद में जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से मानसून की विदाई (MP Weather Update) होगी।

Advertisment

भोपाल, इंदौर समेत अधिकांश एमपी में तेज धूप खुलेगी

मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। इस वजह से राज्य के पूर्वी हिस्से से मानसून की विदाई देरी से होगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप (MP Weather Update) खिलेगी।

ग्वालियर-चंबल में सबसे लेट पहुंचा, सबसे पहले विदा

मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। यहां जबलपुर संभाग के रास्ते मानसून आया था। 28 जून को सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून पहुंचा था, लेकिन विदाई सबसे पहले यहीं चंबल क्षेत्र से हुई है। यहां करीब 95 दिन तक मानसून एक्टिव रहा।

मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। यहां जबलपुर संभाग के रास्ते मानसून आया था। 28 जून को सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून पहुंचा था, लेकिन विदाई सबसे पहले यहीं चंबल क्षेत्र से हुई है। यहां करीब 95 दिन तक मानसून एक्टिव (MP Weather Update) रहा।

Advertisment

दिन में गर्म और रातें ठंडी होने लगेंगी

एमपी में 3 दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है। बुधवार को ग्वालियर और चंबल संभाग से मानसून की विदाई होने के साथ प्रदेश के कई जिलों में दिन में गर्मी का असर बढ़ गया। ग्वालियर और खजुराहो में पारा 36.6 डिग्री तो टीकमगढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल, गुना, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, रीवा में पारा 35 डिग्री के पार रहा। इंदौर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (MP Weather Update) गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड की दस्तक होने तक दिन गर्म और रातें ठंडी रहेंगी। बताते हैं 20 अक्टूबर से रात में सर्दी बढ़ेगी।

जबलपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश

इस साल बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा है। इसके मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां 60.6 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। सिवनी में 56.8 इंच बारिश हुई है। श्योपुर, निवाड़ी और राजगढ़ में 52 इंच से ज्यादा बारिश हुई (MP Weather Update) है।

Advertisment

सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में भोपाल, सागर, मंडला, आलीराजपुर, डिंडौरी और छिंदवाड़ा शामिल हैं। हालांकि, पिछले 2 दिन से कहीं बारिश नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: MP News: विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के कुलगुरु बने प्रो. अर्पण भारद्वाज, गर्वनर मंगुभाई पटेल ने की नियुक्ति

एमपी के डैम छलके, सभी फुल

मध्यप्रदेश में भले ही बारिश का दौर तो थम गया, लेकिन डैम और तालाबों में पानी के के बहाव का सिलसिला जारी है। इस सीजन में प्रदेश के करीब 250 में से 200 डैम फुल हो चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, तिघरा, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कई बांध ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में कई बार खुल चुके (MP Weather Update) हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: उज्जैन में वाणिज्यकर विभाग की दो महिला अफसर घूस लेते गिरफ्तार, GST नंबर देने के नाम पर मांग रही थीं रिश्वत

MADHYA PRADESH weather mp weather update bhopal weather indore weather jabalpur weather भोपाल मौसम एमपी वेदर अपडेट Monsoon departure from Gwalior Ujjain Monsoon ग्वालियर से मानसून विदा उज्जैन मानसून इंदौर मौसम जबलपुर मौसम मध्यप्रदेश को मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें