Advertisment

MP Weather Update: एमपी में छाया मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, साढ़े 4 इंच पानी गिरेगा, जानें मौसम का हाल

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में अब मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 17 जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Bansal news
MP Weather Update: एमपी में छाया मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, साढ़े 4 इंच पानी गिरेगा, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की अच्छी-खासी बारिश शुरू हो चुकी है। मानसून ने अब पूरा प्रदेश कवर कर लिया है। प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होते ही कई जिले भींग गए हैं। गुरुवार को नीमच, मंदसौर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। कई शहरों में गरज-चमक और आंधी के साथ झमाझम बादल बरसने की उम्मीद है।

Advertisment

कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में कई जिलों में पानी गिरा, नीमच में हुई झमाझम के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। तेज बारिश के बाद कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले चार दिनों में तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दो लो-प्रेशर एरिया और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। शुक्रवार को सतना, मैहर, अशोकनगर, दमोह, पन्ना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश होने संभावना है। इन जिलों में 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया है।

एमपी में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दो लो कम दबाव वाले क्षेत्र और तीन साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम सक्रिय हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ सक्रिय है। इनमें से एक ट्रफ सीधे मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है, जिससे लगातार बारिश हो रही है।

Advertisment

प्रदेशभर में बरसे बादल, उफान पर नदी-नाले

मध्य प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को प्रदेश के 16 जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं और तापमान में भारी गिरावट आई है। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जिलों में सड़कों पर जलभराव देखा गया।

कहां-कहां हुई बारिश?

गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, अशोकनगर और हरदा में तेज बारिश हुई। गुरुवार को रतलाम में सबसे ज्यादा 1.25 इंच बारिश हुई, वहीं इंदौर में आधा इंच पानी गिरा। मालवा क्षेत्र में हालात अधिक खराब रहे। यहां भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। नीमच की उफनती पुलिया पार करते समय दो बाइक सवार बह गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया। साथ ही रूपा नदी के किनारे बसे गांव कंजार्डा में जलभराव हो गया।

सड़कों पर भरा पानी, झरनों में आया बहाव

  • मंदसौर में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया।
  • इंदौर के महू में पातालपानी झरना बहने लगा।
  • ग्वालियर में एक चलती कार पर पेड़ गिर गया, बैंक मैनेजर को राहगीरों ने सुरक्षित निकाला।
  • राजगढ़ के ब्यावरा और सुठालिया में लगातार बारिश हुई।
  • नर्मदापुरम और डिंडौरी में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया।
Advertisment

तापमान में भारी गिरावट

बारिश के बाद वातावरण में ठंडक होने से गर्मी से राहत मिली है। कई शहरों में तापमान में काफी गिरावट आई है। दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर रहा।

  • रतलाम: रात 24.2°C, दिन 26.2°C
  • उज्जैन: रात 25.5°C, दिन 27.5°C
  • इंदौर: रात 24.3°C, दिन 25.6°C (प्रदेश में सबसे कम दिन का तापमान)
  • मलाजखंड (बालाघाट), गुना, रायसेन, पचमढ़ी, धार में तापमान 30°C से नीचे
  • टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान रहा-40.5°C
  • बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 30 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री और जबलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
monsoon in mp mp weather update mp weather alert bhopal weather alert bhopal Weather Update mp rain alert madhya pradesh rain forecast MP Temperature jabalpur weather indore weather today Western Disturbance MP Storm Alert MP Cyclonic Circulation India Ujjain Weather Forecast MP Monsoon entry Heavy Rainfall MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें