MP Weather Update Monsoon Alert 2025: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के अधिकांश जिलों में मानसून (Monsoon) छाया हुआ है। 20 जून, शुक्रवार को मानसून दक्षिण-पश्चिम (south-west) से उत्तर एमपी (North MP) के भिंड (Bhind) और मऊगंज (Mauganj) जिलों की ओर बढ़ रहा है।
भोपाल मौसम केंद्र (Bhopal Weather Center) से शुक्रवार देरशाम को मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के 30 से अधिक जिलों में आंधी (thunderstorm) और बारिश (Rain alert) का अलर्ट जारी किया गया। भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन संभागों (Ujjain divisions) में इसका सबसे ज्यादा असर रहेगा। शुक्रवार (Friday) को भी अधिकांश जिलों आंधी और भारी बारिश का दौर जारी रहा।
सबसे गर्म सीधी, पचमढ़ी सबसे ठंडा
शुक्रवार को भोपाल (Bhopal) का 30.7 डिग्री, उज्जैन (Ujjain) में 30.5, ग्वालियर (Gwalior) में 30.4, जबलपुर (Jabalpur) में 28.8 और इंदौर (इंदौर) में 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सीधी (सीधी) में सबसे अधिक 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पचमढ़ी (Pachmarhi) में सबसे कम 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मैप से देखें यहां आंधी-बारिश का अलर्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Snake Catcher Bhopal Number: घर में निकल आए सांप तो इन नंबर पर करें कॉल, तुरंत पहुंचेगी Snake Catcher टीम
Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025: बारिश (Rain) का दौर शुरू हो चुका है। सांप (Snake) अपने बिल से बाहर निकल आए हैं। ऐसे में सांप के डंसने (snake bites) का खतरा बढ़ गया है। आपके घर में सांप निकल आए तो तुरंत इन नंबर पर कॉल (call number) करें। आपके कॉल के तुरंत बाद सांप पकड़ने वाली (Snake Catcher) टीम आपके घर पहुंचेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…