/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yZD6gVpG-mp-weather-update.webp)
हाइलाइट्स
- 15 जून से मिलेगी हीटवेव से राहत!
- ज्यादातर जिलों में होगी बारिश
- आने वाले 4-5 दिनों में गिरेगा तापमान
- 2-3 डिग्री तापमान गिरने की संभावना
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, कई जिलों में बारिश (MP Weather Update) हो रही है, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। इस संबंध में बंसल न्यूज डिजिटल ने मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा से बात की। उन्होंने बताया कि 15 जून से प्रदेश को हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। आने वाले 4-5 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उत्तरी क्षेत्रों में अभी भी हीटवेव
[caption id="attachment_838704" align="alignnone" width="829"]
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में के दक्षिण-पूर्वी जिलों से मानसून की एंट्री हो सकती है।[/caption]
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल हीटवेव (MP Weather Update) की स्थिति प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बनी हुई है। 14 जून को भी नॉर्थ-ईस्ट के कुछ जिलों में हीटवेव जारी रहने की आशंका है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
15 जून से बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि 15 जून से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश (MP Weather Update) की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। इसके साथ ही ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में के दक्षिण-पूर्वी जिलों से मानसून की एंट्री हो सकती है।
15 जून को इन जिलों में होगी बारिश!
[caption id="attachment_838627" align="alignnone" width="602"]
इस चार्ट में हल्के हरे रंग में दिखाए गए जिलों के सिर्फ कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। हल्के नीले रंग के जिलों के ज्यादातर हिस्सो में बारिश हो सकती है।[/caption]
15 जून, रविवार को रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार और अलीराजपुर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश (MP Weather Update) की संभावना जताई गई है। इन जिलों को हल्के नीले रंग में दिखाया गया है। इसके अलावा हल्के हरे रंग में दिखाए गए जिलों में मुरैना, भिंड, भोपाल, विदिशा समेत कई जिले दिखाए गए हैं। इन जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर में सूखा रह सकता है। इन जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में थंडरस्टॉर्म की भी चेतावनी दी गई है।
16 जून को तपेंगे दतिया-ग्वालियर!
[caption id="attachment_838662" align="alignnone" width="595"]
हल्के हरे रंग में दिखाए गए जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। नीले रंग में दिखाए गए जिलों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार हैं।[/caption]
16 जून (सोमवार) के मौसम (MP Weather Update) की बात करें तो, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया में गर्मी रह सकती है। इन जिलों के अलावा बाकी सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई। नीले रंग में दिखाए गए जिले दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है।
लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में बारिश और तापमान में गिरावट (MP Weather Update) के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें...MP BJP: पचमढ़ी में बीजेपी का ट्रेनिंग कैंप आज से, कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह, विधायकों और सांसदों की लेंगे क्लास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें