MP Weather Update: MP में जबरदस्त कोहरे और ठंड का असर देखने को मिल रहा है। सर्द हवाओं से 15 जनवरी तक प्रदेश ठिठुरेगा। एमपी में 21 जिलों में बारिश और 18 जिलों में घना कोहरा छा रहा है। आने वाले दिनों में और ठंड और बढ़ने की संभावना है।
कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें छतरपुर, सीहोर और भोपाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच खजुराहो में सबसे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान खरगोन में 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
IMD के अनुमान के अनुसार आईए जानते हैं आज एमपी के बड़े शहरों में तापमान कितना रहेगा:
भोपाल (Bhopal weather update)
भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 25 तक हो सकता है। सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड पड़ेगी।
भोपाल में आगामी दिनों में और ठंड भी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ दिन में कुहासा देखने को मिलेगा।
इंदौर (Indore weather update)
इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा। अगर मौसम की बात करें तो सुबह ठंडा रहने की और दिन में कुहासा रहने की संभावना है। यहां दिन में ठंड कम रहने के आसार हैं। दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
जबलपुर (Jabalpur weather update)
यहाँ आज न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 28 तक रहने की संभावना है। मौसम की बात करें तो जबलपुर में भी दिन में कुहासा देखने को मिलेगा। यहां ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं।
ग्वालियर (Gwalior weather update)
ग्वालियर अंचल में भी ठुठरन भरी ठंड अब लोगों को परेशान करने लगी है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है। आज न्यूनतम तापमान 09 और अधिकतम तापमान 16 तक रहने की संभावना है। तापमान गिरने से और ठंड महसूस की जा सकती है। मौसम की बात करें तो यहाँ भी दिन में धुंध रहने की संभावना है।
उज्जैन (Ujjain weather update)
उज्जैन में आज न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। अगर मौसम की बात करें तो यहाँ भी दिन में धुंध देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
MP BOARD का नया आदेश, जानें इन परीक्षार्थियों के लिए क्यों देनी होगी 7.5 गुना अधिक फीस
Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी
Rajim Punni Mela: जानें क्यों खास है राजिम पुन्नी मेला, जिसका नाम बदलने पर चल रही सियासत
CG News: बिलासपुर का ओम नर्सिंग होम सील, पार्किंग के लिए जगह नहीं, नियमों की अनदेखी कर बनाया अस्पताल