मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! 21 मार्च तक कई इलाकों में आंधी-बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! 21 मार्च तक कई इलाकों में आंधी-बारिश के आसार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई इलाकों सहित राजधानी में भी तेज आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में परिवर्तन का कारण तीन बेदर सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने की वजह से देखने को मिला था। इसी के साथ मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसा ही मौसम 21 मार्च तक बना रहेगा।

गुरुवार को तेज बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह से ही वातावरण में ठंडक बनी हुई है। ठंडी हवाओं का दौर जारी है और फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तरह का मौसम 21 मार्च तक बना रहने की संभावना है। इसके साथ ही 21 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसका प्रभाव 23 मार्च से दिखने लगेगा।

पिछले दो दिनों अधिकतम तापमान

मौसम विज्ञानी साहा के मुताबिक वर्तमान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री घटकर 35.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा था। वहीं, बुधवार रात न्यूनतम तापमान 1 डिग्री घटकर 21.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन यह भी सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रहा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password