Advertisment

MP Weather Update : कर लें तैयारी, फिर शुरू होगा सर्दी का नया दौर

MP Weather Update : कर लें तैयारी, फिर शुरू होगा सर्दी का नया दौर mp-weather-update-make-preparations-then-a-new-phase-of-winter-will-start-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update Today : अगले दो दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, क्या कहता है आईएमडी का पूर्वानुमान

भोपाल। MP Weather Update  एमपी में सर्दी के तेवर कुछ हल्के पड़ गए हैं। today weather alert  दो दिनों से तापमान में भी गिरावट आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने मकर संक्रांति के बाद एक ​बार फिर सर्दी का एक और दौर आने के संकेत दिखा रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रात का पारा 12 डिग्री पर आ गया है। सबसे कम तापमान की बात करें मलाजखंड में सबसे कम तापमान 8.2 दर्ज किया गया। हालांकि अगले दो 2 दिन में पारा 2 डिग्री तक जा सकता है।

Advertisment

14 जनवरी से फिर शुरू होगा दौर —
MP Weather Update : 48 घंटे में मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 14 जनवरी यानि कल से एक बार ​सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। इसका कारण पर्वतीय राज्यों में हो रही बर्फबारी रहेगा। आपको बता दें पश्चिमी विक्षोभ के असर से 14 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर और कोहरे के दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है।

एमपी के इन जिलों में ठंड के आसार —
आपको बता दें एमपी के ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में सर्दी में ठंड का असर अधिक दिखाई देगा। ग्वालियर चंबल संभाग में कोहरे और घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट है। बीते मौसम की बात करें तो नौगांव में तापमान में भारी गिरावट गई।

Bansal News mp weather update today mp weather
Advertisment
चैनल से जुड़ें