Advertisment

मध्य प्रदेश में मौसम: हवाओं के साथ नमी, बारिश की संभावना, ग्वालियर-चंबल में भी हो सकती है बौछार

Madhya Pradesh weather: मध्य प्रदेश में हवाओं के साथ नमी आने से मौसम में बदलाव आया है और बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगले दो दिन नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी बारिश के आसार बन रहे हैं

author-image
BP Shrivastava
Madhya Pradesh weather

Madhya Pradesh weather: मध्य प्रदेश में हवाओं के साथ नमी आने से मौसम में बदलाव आया है और बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगले दो दिन नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में और बदलाव संभव है।

Advertisment

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश

मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बैतूल के भैंसदेही में 0.2 मिमी, शाहपुर में 0.1 मिमी, हरदा के रहटगांव में 0.1 मिमी और सीहोर के आष्टा में भी 0.1 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, दक्षिणी मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी बूंदाबांदी हुई।

तापमान में वृद्धि

बादल होने के कारण रात के तापमान में वृद्धि देखी गई। सीधी में सबसे कम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पचमढ़ी में रात का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन के सबसे अधिक तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस धार में रिकॉर्ड किया गया।

मौसम में बदलाव की वजह

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि वर्तमान में मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। साथ ही, दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। यह सिस्टम कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैला हुआ है, जिससे हवाओं में नमी आ रही है और बादल बने हुए हैं। इस प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

Advertisment

आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से गुरुवार को ग्वालियर और चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: MP के नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर: 30 दिन में वैध कॉलेजों में शिफ्ट किए जाएंगे छात्र, जानें पात्रता के नियम

मौसम विभाग की सलाह

मौसम में हो रहे इन बदलावों के कारण लोगों को अपनी यात्रा और दैनिक कार्यों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, बरसात के दौरान पानी जमा होने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें।

Advertisment

पूर्व IFS अधिकारी ललित मोहन बेलवाल पर FIR: EOW की कार्रवाई, अवैधानिक नियुक्तियों और 1.73 करोड़ घोटाले का आरोप

IFS Lalit Mohan Belwal FIR

IFS Lalit Mohan Belwal FIR: मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में अवैधानिक नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पूर्व IFS अधिकारी ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। बेलवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर नियमों को ताक पर रखते हुए कई सलाहकारों की अवैध नियुक्तियां कीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

weather update MADHYA PRADESH weather Weather Report Madhya Pradesh Weather News bhopal weather gwalior chambal jabalpur weather rain possibility Indore rain humidity with winds Madhya Pradesh temperature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें