Advertisment

MP Weather Update : कम दबाव का क्षेत्र करा सकता है बारिश, इंदौर में बढ़ेगी ठंड

MP Weather Update : कम दबाव का क्षेत्र करा सकता है बारिश, इंदौर में बढ़ेगी ठंड mp-weather-update-low-pressure-area-can-cause-rain-cold-will-increase-in-indore

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update : कम दबाव का क्षेत्र करा सकता है बारिश, इंदौर में बढ़ेगी ठंड

इंदौर। सुबह—शाम की ठंड, दिन  MP Weather Update की गर्मी लोगों की सेहत में उतार—चढ़ाव ला रही है। शहर में पिछले दो दिनों से शहर के मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही तापमान में हल्की सी गिरावट भी दर्ज की गई है। दो दिनों से दिन और रात के तापमान में भी करीब एक डिग्री का तापमान कम रहा है। शुक्रवार को शहर का सुबह का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। तो वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30.2 डिग्री दर्ज किया गया। विशेषज्ञों की मानें तो अभी बादल कम छाए रहने के कारण तापमान में कमी देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह हल्की धुंध के कारण दृश्यता न्यूनतम 3000 मीटर तक रही। वहीं सुबह के समय हवाएं भी शांत रही। हवाओं का रुख दक्षिणी पूर्वी रहा। इंदौर में अगले 3 से 4 दिन मौसम सामान्य के आसपास रहेगा।

Advertisment

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दो दिनों के बाद दक्षिणी अंडमान क्षेत्र में 29 और 30 नवंबर के आसपास कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा। जिसका असर ये दिखेगा कि इंदौर और होशंगाबाद में 1 और 2 दिसंबर को बादल छाए रहने से हल्की बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। इसके बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते यानि 7 दिसंबर के बाद से ठंड का तेज असर दिखाई देगा। इस वर्ष अभी तक हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय हुए हैं, इस वजह से भी ठंड का असर अभी कम दिखाई दे रहा है। यह संभावना दिखाई दे रही है कि दिसंबर माह के अंत तक इंदौर में कड़ाके की सर्दी होगी साथ ही कोहरे का असर भी दिखाई देगा।

weather update hindi news Weather forecast madhya pradesh bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP Samachar in Hindi MP news indore bansal mp news today Indore News Weather Report cold मौसम की जानकारी मप्र न्यूज इंदौर न्यूज मौसम का हाल Light rain ठंड cloudy mist weather in indore इंदौर का मौसम धुंध बादल हल्की बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें