Advertisment

MP Weather Update: आज और कल हल्की बारिश, 15 सितंबर से फिर जोरदार बारिश के आसार

MP Weather Update: आज और कल हल्की बारिश, 15 सितंबर से फिर जोरदार बारिश के आसार

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: क्या नौतपा की शुरूआत होगी बारिश के साथ, भोपाल में 25 से 28 मई तक तेज बारिश

भोपाल। MP Weather Update: बीते सप्ताह एममी में मौसम मेहरबान रहा। सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लेकिन अब आज और कल हल्की बारिश के आसार हैं। लेकिन 11 से 12 सितंबर को एक नया वेदर सिस्टम फिर एक्टिव होगा। 15 सितंबर से फिर जोरदार बारिश के आसार हैं।

Advertisment

ये वेदर सिस्टम होंगे एक्टिव

उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, साइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। इससे 15 से 21 सितंबर तक बारिश होगी।

अगले 24 घंटे में जिलों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, सागर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, निवाड़ी और रीवा जिले में जिन जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। तो वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना है।

मुरैना में 17, तामिया में 14, परासिया में 10, पेटलावद में 10, नर्मदापुरम में 10, ताल में 9, आलोट में 9, बजाना, अलीपुर, इटारसी में 8 पचमढ़ी में 8, सीतामऊ में 7, गोहरगंज में 7, बैराड़ में साथ गौरिहार में 7, छतरपुर में 7, छिंदवाड़ा में 7, सौसर में 6, कटनी में 6, पलेरा में 6, खरगापुर में 6, इंदरगढ़ में 6 ,राहतगढ़ में 6, राजगढ़ में 6, बुधनी, रायसेन, सीहोर, देपालपुर, बनखेड़ी, नागदा, गैरतगंज, भोपाल, अरेराज, अगर, पिपरिया, झंडा, इछावर, बड़ी, गौतमपुरा, अंबादेवी, उमरेड, गाडरवारा और बरैली में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

वर्षा का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, पटना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में गरज चमक की संभावना

अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में घर चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में माध्यम से भारी बारिश

शिवपुरकलां, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, शिवनी, कटनी में माध्यम से भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

Advertisment

इतनी गति से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के संभावित पूर्वानुमान के अनुसार आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी। कहीं—कहीं गरज-चमक की संभावना है। हवा की औसत गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।

MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp rain alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 13 September, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

mp weather today mp weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें