Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने 19 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम के बदलने के आसार है। बुधवार-गुरुवार को कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। 16 से 19 फरवरी के बीच भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। ज्यादा असर भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है।
20 फरवरी के बाद तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। फिलहाल दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड है। पिछले चार दिनों से ऐसा ही मौसम बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी हवा की ट्रफ बनने के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिलना शुरु हो गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में नमी बढ़ती जा रही है जिससे 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को भी कई क्षेत्रों में नमी के कारण बादलों के छाने के आसार है। कई हिस्सों में सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबदी भी हो रही है।