Advertisment

MP Weather Update: भोपाल, जबलपुर, इंदौर में ​हल्की बारिश, दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों में मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में हल्की बारिश तो वहीं दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Preeti Dwivedi
Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, केजरीवाल ने अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द की

भोपाल। MP Weather Update:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को दोपहर और शाम कहीं-कहीं थोड़ी देर के लिए झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। अगले 24 घंटों में मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में हल्की बारिश तो वहीं दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी होने से अगले दो दिन तेज बारिश होगी। रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। आईएमडी की माने तो विभाग के अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

इस कारण हैं बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो अभी ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते आने वाले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं।

Advertisment

अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम

बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला। दोपहर 1 बजे से झमाझम बारिश हुई। उज्जैन में चार दिन के ब्रेक के बाद दोपहर करीब 2 बजे से गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। तो वहीं बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 7 मीटर ऊपर बही। इससे राजघाट का पुराना पुल डूब गया। बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में वर्धा के 6 और चंदोरा डैम के सभी 8 गेट खोल दिए गए।

mp weather update एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र mp heavy rain red alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें