MP Weather Update: एमपी में अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं प्रदेश में अब कुछ दिन हल्की बौछारें देखने मिलेंगी. रुक-रुक कर प्रदेश में कहीं कहीं बारिश होगी. दरअसल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं होने की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम रहा है. अब प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर मध्यम बारिश होगी. गुरुवार को सतना, सागर, दमोह, उमरिया, ग्वालियर और टीकमगढ़, खंडवा, भोपाल, सिवनी, रतलाम और नर्मदापुरम, गुना,उज्जैन, छिंदवाड़ा और जबलपुर में बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश से होकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी
वर्तमान में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. इसी वजह से मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. हालांकि हल्की बारिश होती रहेगी. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश नहीं देखने मिलेगी. जबकि प्रदेश में सक्रिय अन्य पांच मौसम प्रणालियां हवाओं के रुख को दक्षिण-पश्चिमी कर रही हैं.
ये सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून द्रोणिका बीकानेर, उरई, चुरु, पुरुलिया से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण अभी प्रदेश में भारी वर्षा होने की उम्मीद नहीं है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
भोपाल, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, मंडला में बारिश का अलर्ट है, जबकि उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सहित अन्य जिलों में हवा आंधी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.