MP Weather Update: मध्यप्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। मंडला में सबसे ज्यादा 34 मिमी बारिश हुई, जबकि सिवनी और सागर में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा।
सतना में पौन इंच और धार में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा खरगोन, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम और बालाघाट के मलाजखंड में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक तेज बारिश का दौर थमा रहेगा, क्योंकि कोई मजबूत मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में अभी मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है, इसलिए 10 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन लोकल सिस्टम के कारण पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना कम हो जाएगी। मध्य प्रदेश के श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन महाकालेश्वर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, शहडोल, उमरिया, में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
कटनी, बुरहानपुर, निवाड़ी के साथ-साथ भोपाल, सागर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, हरदा, इंदौर, देवास, सीहोर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा।उदयगिरी में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश की संभावना है।
एमपी में बारिश का रिकॉर्ड बनाया
मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 21 जून को मानसून एक्टिव होने के बाद से जून, जुलाई और अगस्त में जमकर बारिश हुई है, और सितंबर के पहले तीन दिन भी तेज बारिश का दौर जारी रहा।
इसकी वजह से अब तक औसतन 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 95 प्रतिशत से अधिक है। भोपाल में तो बारिश का आंकड़ा 43 इंच के पार हो गया है, जबकि मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जहां अब तक 47.56 इंच पानी गिर चुका है।
टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, सीधी, श्योपुर, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं।