हाइलाइट्स
-
मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा सिस्टम
-
तेज बारिश पर अब 1 हफ्ते का ब्रेक
-
सात जिलों में 30 इंच से ज्यादा बारिश
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम में अब एक बार फिर बदलाव देखा गया है. मौसम विभाग की मानें तो कोई मजबूत मौसम प्रणाली सक्रिय न होने से अब बारिश पर ब्रेक लग गया है. मानसून के कमजोर होने से फिलहाल एक हफ्ते मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम गया है. हालांकि हल्की और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भी कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को प्रदेश के किसी जिले में रेड या ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
कमजोर पड़ा मानसून सिस्टम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और उसके आसपास बनी मौसमी प्रणालियां कमजोर पड़ गई हैं. मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के ऊपर है. ईस्ट-वेस्ट ट्रफ भी गुजर रही है. ट्रफ साउथ राजस्थान से नॉर्थ केरल तक जा रही है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. ऐसे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर फिलहाल एक हफ्ते तक थमा रह सकता है. इस दौरान हल्की बारिश होगी.
आज इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
आज यानी बुधवार को सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके कारण इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना चित्रकूट, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, उमरिया बांधवगढ़, मंडला कान्हा, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, सीहोर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, नरसिंहपुर, जबलपुर भेड़ाघाट , बुरहानपुर, खंडवा ओंकारेश्वर, नीमच में हल्की बारिश का अलर्ट है.
अब तक 23% बारिश ज्यादा हुई
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक 23 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में औसत से 26% और पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में औसत से ज्यादा 19% बारिश हुई है. गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून की एंट्री 21 जून को हुई थी. एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में मानसून छा गया था. तभी से तेज बारिश का दौर चल रहा है.