MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज मानसून की आखिरी बारिश होगी। भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। बाकी के जिलों में धूप निकलेगी। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में तेज बारिश के अनुमान कम ही हैं। आज प्रदेश में कहीं भी भारी का बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) नहीं है।
मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) की मानें तो बारिश कराने वाले सिस्टम के थम जाने से बारिश का दौर भी रुक जाएगा। ऐसा होने पर तेज धूप निकलने के आसार हैं। बीते दिन रविवार को प्रदेश (MP Weather Update) के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई।
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, राजगढ़, देवास, नीमच, आगर-मालवा, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सीधी और अनूपपुर में तेज धूप खिलेगी। वहीं भोपाल, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति देखने को मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: अतिथियों ने फिर रोका Shivraj का काफिला: महापंचायत की घोषणाओं पर पूछा सीधा सवाल, मिला ये जवाब!
1 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम
1 अक्टूबर को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास, सीहोर, खंडवा, हरदा, सागर, रायसेन, शाजापुर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, बैतूल, सिवनी, नर्मदापुरम में हल्की बारिश और गरज-चमक होने की संभावना है। वहीं जबलपुर, ग्वालियर और शिवपुरी समेत अन्य जिलों में तेज धूप (MP Weather Update) खिलेगी।
मानसून की आखिरी बारिश आज: भोपाल, इंदौर सहित 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम#weathernews #weatherupdate #weather #mpweatherupdate #mpweather #barish #heavyrain #rain #rainalert #bhopalweather #indoreweather #monsoon #monsoon2024 #rainfall… pic.twitter.com/XetfPgrOL7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 30, 2024
ये खबर भी पढ़ें: एमपी में अब लू से मौत पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा: लू को आपदा की श्रेणी में किया शामिल, 2025 से व्यवस्था लागू
2 और 3 अक्टूबर को खिलेगी धूप
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश कराने वाले सिस्टम की एक्टिविटी खत्म होने के साथ-साथ प्रदेश में बारिश का दौर भी थम जाएगा। 2 और 3 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश का अलर्ट नही है। सभी जगह मौसम (MP Weather Update) साफ रहेगा।