Advertisment

MP Weather Update : झमाझम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सीएम कराएंगे फसलों का सर्वे, इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

MP Weather Update : झमाझम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सीएम कराएंगे फसलों का सर्वे, इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट mp-weather-update-jhajjam-rains-increased-the-concern-of-farmers-cm-will-conduct-survey-of-crops-yellow-alert-for-rain-in-these-districts-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: सक्रिय हुआ चक्रवाती मौसम तंत्र, 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार, IMD का Yellow-Orange Alert

भोपाल। MP Weather Update एमपी में सोमवार को झमाझम बारिश ने अचानक से मौसम में ठंडक घोल दी है। मूसलाधार बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने हालांकि सामान्य जीवन को भी प्रभावित किया है। कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। होली के पहले हुए इस मौसम के बदलाव ने मौसम को खुशनुमा तो बना दिया है लेकिन इससे किसानों की चिंता जरूर बढ़ गई है। बीते दिन बिदिशा, भोपाल आदि में झमाझम बारिश हुई। इससे गेंहू की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

Advertisment

इसे लेकर सीएम शिवराज ने कहा है कि फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा। MP Weather Update

MP Weather Update

सोमवार शाम करीब 5:30 बजे से शुरू हुआ आंधी तूफान का सिलसिला करीब 4 घंटे तक जारी रहा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो होली के बाद यानि 8 मार्च के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। तो वहीं राजधानी भोपाल सहित इंदौर और उज्जैन में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Advertisment

तापमान रहेगा स्थित — MP Weather Update
मौसम विभाग की मानें तो ठंड फिर गर्मी फिर एकदम बारिश से स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि मौसम में नमी बनी रहने के कारण तापमान स्थिर बना रहेगा। बारिश ने एक बार फिर ठंड का अहसास करा दिया है। अलमारियों में बंद स्वेटर्स एक बार फिर बाहर निकालनी पड़ी हैं।

publive-image

MP Breaking News mp weather update today mp weather bhopal mausam mp weather forcast indore mausam jabalpur mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें