/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/barish-1.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले दो दिनों में कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना है तो कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में शहडोल,जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं बैतूल जिले में कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही रतलाम,उज्जैन,धार और गुना में 11 जनवरी का दिन सबसे ठंडा बताया जाएगा। यहां शीत लहर की भी संभावना है। वहीं राजगढ़,शाजापुर,रतलाम,गुना,मंदसौर और जबलपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/Screenshot-2022-01-10-164224-429x559.jpg)
इन जिलों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उज्जैन, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना और रीवा जिले में घना कोहरा रहने की संभावना। बता दें कि राजस्थान के ऊपर बने वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश में बारिश के हालत बन रहे हैं। वहीं अगले 3 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें