भोपाल। MP Weather Update एमपी में बीते दो दिनों से मौसम में एक बार फिर करवट ली है। today mp weather शनिवार से ही शाम तेज हवाओं का दौर शाम के समय जारी है। तो वहीं आज फिर मौसम के कुछ यही मिजाज रहने वाले हैं। जिसके चलते अब एक बार फिर हल्की बारिश की आशंका मध्यप्रदेश में जताई जा रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार MP Weather Update
भोपाल मौसम विभाग ने आज यानि 6 मार्च को एमपी के करीब 20 जिलों में हल्की बारिश का यलो एलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज यानि सोमवार को नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों के इलाकों में भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर नरसिंहपुर, कटनी, जिलों में हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में यलो अलर्ट — MP Weather Update
ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर नरसिंहपुर, कटनी में यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी गई है। जिसके चलते आने वाले दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। तो वहीं आने वाले दो दिनों में इसी तरह मौसम बना रहेगा।