Mp Weather Update : इस वक्त देशभर के कई हिस्से लू और भीषण गर्मी की चपेट में है। मध्यप्रदेश में भी गर्मी (Mp Weather Update) का कहर जारी है। मौसम विभाग (Mp Weather Update) ने तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (Mp Weather Update) के अनुसार प्रदेश के 3 जिलों में तीव्र लू को लेकर खतरे की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। तो वही 2 दर्ज से अधिक जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी किया अलर्ट जारी
प्रदेश में चंबल, ग्वालियर, रीवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ, खण्डवा, खरगौन, शाजापुर, दमोह जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही मौसम विभाग ने छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें वहीं सबसे अधिक तापमान की बात करें तो प्रदेश के नौगांव में तापमान की बात 48 डिग्री पहुंच गया है। आगामी 2 दिनों तक मौसम की यही स्थिति रहेगी।
बता दें कि इस बार प्रदेश भीषण गर्मी (Mp Weather Update) की चपेट में है। बीते 48 घंटे में बदले मौसम के तेवर से पूरा मध्यप्रदेश (Mp Weather Update) झुलस गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का नौगांव दुनिया का 7वां सबसे गरम शहर रहा। यहां पारा 48 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं पाकिस्तान का जैकोबाबाद दुनिया में सबसे गरम रहा। यहां पारा 50 डिग्री रहा, जबकि भोपाल में 45.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। बीते 16 साल में ऐसा पहली बार है, जब मई का पहला पखवाड़ा इतना तपा है। राजधानी सहित 12 जिलों में लू चली। यहां पिछले साल नौतपा भी इतना नहीं तपा था। तब मई में सबसे ज्यादा तापमान 42.8 डिग्री रहा था। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को 27 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भोपाल संभाग (Mp Weather Update) भी शामिल है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही कुछ दिनों में गर्मी से राहत की भी जानकारी है। संभावना है कि प्रदेश के कुछ जिलों में कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।