/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/weather-update-4.jpg)
भोपाल। उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर एमपी में भी दिखाई दे रहा है। यहां बीते दो दिनों से शीतलहर का सितम जारी है। बीते बुधवार को शहर के न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां का तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं मंगलवार काे भी न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी दो दिनों तक ठंड के यही तेवर देखने को मिल सकते हैं। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षाेभ के प्रवेश होने के कारण हवाओं का रूख बदलने के चलते न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। जिसके बाद ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
इन जिलों में चलेगी तीव्र शीत लहर —
सागर, सिवनी, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, उमरिया, बैतूल,भोपाल, धार खंडवा आदि शहरों में मौसम विभाग ने तीव्र शीत लहर का औरेंज एलर्ट जारी किया है। तो वहीं बैतूल, धार, रीवा खंडवा आदि शहरों में तीव्र शीतल दिन रहने के आसार हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/IMD-26-JAN-401x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें