हाइलाइट्स
- भोपाल में पारा 43 तक पहुंचने का अनुमान
- एमपी के रतलाम, नीमच, मंदसौर में हीटवेव अलर्ट
- शाम से सुबह तक कुछ जिलों चलेगी तेज हवाएं
Madhya Pradesh Bhopal Weather Forecast: मध्यप्रदेश में मंगलवार, 29 अप्रैल की शाम से बुधवार, 30 अप्रैल की सुबह तक 12 जिलों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस बीच मौसम केंद्र से रतलाम, नीमच, मंदसौर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 2 मई से प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में यानी 42 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम मप्र, उत्तर-पूर्व में सक्रिय चार चक्रवात से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ हैं। इन गर्म हवाओं का चक्रवात अलग-अलग क्षेत्रों की नमी से मिल रहा है जिससे कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मामूली बारिश जैसी स्थिति बन रही हैं। 2 मई से नया चक्रवात आ रहा जिससे प्रदेश का आधे से ज्यादा हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
भोपाल में पारा 43 तक जाएगा
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मंगलवार और बुधवार को भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में पारा 43 डिग्री तक पहुंचेगा। अगले तीन दिन तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि प्रदेश के कुछ इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक पारा बढ़ सकता हैं।
यहां आज कहीं-कहीं बारिश का अनुमान
मंगलवार, 29 अप्रैल शाम तक छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मउगंज, रीवा में गजर-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
आज शाम तक चलेगी तेज हवाएं
मंगलवार, 29 अप्रैल को शाम तक रायसेन, दक्षिण विदिशा, उत्तर पूर्व नरमदापुरम, दक्षिण सिंगरौली, दक्षिण शाहडोल, अनुपपुर और दक्षिण-पश्चिम सागर में हल्की बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चल सकती है।
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में खुलेगा सैनिक स्कूल: PPP मोड पर यह MP का छटवां स्कूल, जानें कब से होंगे एडमिशन
50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
बुधवार, 30 अप्रैल सुबह 8 बजे तक सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना जिलों में 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। यहां गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
-बुधवार, 30 अप्रैल को अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मउगंज, रीवा में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश और रतलाम, नीमच, मंदसौर में हीटवेव का अलर्ट।
– गुरुवार, 1 मई को नीमच, श्योपुर, गुना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश और रतलाम, नीमच में हीटवेव का अलर्ट।
– शुक्रवार, 2 मई को मुरैना, भिंड, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, सिहोर, सागर, दमोह, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट।
– शनिवार, 3 मई को गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश।
मोहन सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटाई, मई में होंगे सभी अधिकारी- कर्मचारियों के तबादले
MP Cabinet Meeting: सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसले में कर्मचारियों- अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक को हटा दिया गया है। ये तबादले 1 मई से 30 मई के बीच हो सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…