Advertisment

MP Weather Update: 48 घंटे में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई शहरों में हाड़ कंपाने वाली ठंडक दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग ने अगले

author-image
Manya Jain
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई शहरों में हाड़ कंपाने वाली ठंडक दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

यह ठंडा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का परिणाम है, जिसके चलते रात का तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

एमपी-छत्तीसगढ़ में नया सिस्टम एक्टीवेट

चक्रवात फंगल मध्य प्रदेश में खत्म हो गया है. वहीं, अब एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो गया है. नया मौसम सिस्टम वर्तमान में उत्तर भारत और पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर जेट स्ट्रीम के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में सक्रिय है. इसके चलते आज सुबह से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस बीच कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.

बारिश के कारण इन जगहों पर तापमान बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: टीएस सिंहदेव ने की BJP सरकार की तारीफ: कहा- हम अपनी सरकार में यह काम नहीं कर पाए पूरा, जानें क्या है पूरा मामला?

कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

जिससे ठंड का असर लगभग गायब हो गया है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में राज्य का तापमान तेजी से गिरेगा. जिससे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है। फिलहाल भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

इन शहरों में तापमान सबसे कम 

Sno.शहरों का नामन्यूनतम तापमान
1ग्वालियर9.3 डिग्री
2राजगढ़9.6 डिग्री
3गिरवर (शाजापुर)9.7 डिग्री
4खजुराहो (छतरपुर)10.2 डिग्री
5चित्रकूट (सतना)10.3 डिग्री
6नौगांव (छतरपुर)10.3 डिग्री

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो ग्वालियर में 9.3 डिग्री, राजगढ़ में 9.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 9.7 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 10.2 डिग्री और चित्रकूट (सतना) व नौगांव (छतरपुर) में 10.3 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ का इंदौर में कॉन्सर्ट: जय श्री महाकाल के उद्घोष से की शुरुआत, बोले- टिकटें ब्लैक हो रही तो मेरा क्या कसूर

Advertisment
IMD mp weather mp weather update bhopal weather indore weather IMD update bhopal Weather Update severe cold severe cold in mp Pachmarhi Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें