/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-IMD-Heatwave-Alert.webp)
MP Weather Update IMD Heatwave Alert
MP Weather Update, IMD Heatwave Alert: मध्यप्रदेश में गर्मी ने समय से पहले ही रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अप्रैल से प्रदेश में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे कई शहरों में लू चलने की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में तेज गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने बड़वानी जिले के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही संचालित होंगे।
स्कूलों में गर्मी से राहत के लिए बदलाव
[caption id="attachment_789409" align="alignnone" width="1073"]
MP Weather Update IMD Heatwave Alert[/caption]
बड़वानी की जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान ने बताया कि यह निर्णय राज्य शासन के निर्देशानुसार लिया गया है। नवोदय और CBSE स्कूलों को भी इस आदेश के अंतर्गत रखा गया है। दोपहर की पाली में चलने वाले स्कूलों का समय यथावत रहेगा, लेकिन सुबह के स्कूलों में अब समय को सीमित किया गया है।
7 से 10 दिन तक चल सकती है लू
मौसम के विभाग के अनुसार, अप्रैल में 7 से 10 दिन तक हीट वेव (लू) का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सबसे अधिक प्रभाव ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में रहेगा।
मौसम का हाल: पहले बारिश, अब तपन
[caption id="attachment_789414" align="alignnone" width="1095"]
MP Weather Update[/caption]
हाल ही में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में ओले, बारिश और तेज आंधी देखने को मिली। अब यह सिस्टम कमजोर पड़ गया है और तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। प्रदेश के इन बड़े शहरों में फिलहाल पारा 32 डिग्री से ऊपर है।
- भोपाल में: 36.4°C
- इंदौर में: 37.2°C
- उज्जैन में: 38°C
- ग्वालियर में: 37.6°C
- जबलपुर में: 32.3°C
अप्रैल में ऐसा रहेगा तापमान
पहला सप्ताह
अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है और लू नहीं चलेगी। इसके अलावा, अधिकतम तापमान 38°C से लेकर 42°C तक रह सकता है।
दूसरा सप्ताह
वहीं, दूसरे सप्ताह में इंदौर, ग्वालियर, चंबल में 2 से 3 दिनों तक लू परेशान कर सकती है। इस समय प्रदेश में तापमान 41°C से 43°C तक रहने की संभावना है। इस सप्ताह में बारिश के कोई आसार नहीं होने से तापमान वृद्धि हो सकती है।
तीसरा सप्ताह
उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के साथ पूरे प्रदेश में दिन में अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ते हुए समान्य से 2-4 डिग्री अधिक (42-44 डिग्री) रहेंगे। 2 से 3 दिन लू चल सकती है। हल्की बारिश होने की संभावना है।
चौथा सप्ताह
उत्तर-पश्चिमी हवाओं के लगातार जोर पकड़ने के साथ पूरे प्रदेश में दिन में अधिकतम तापमान और अधिक बढ़ते हुए ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 43-45 डिग्री, जबकि इंदौर, उज्जैन-भोपाल सहित शेष प्रदेश में सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक (41-44 डिग्री) रहेंगे। हालांकि, बंगाल क्षेत्र में साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से अप्रैल के आखिरी में 3 से 4 दिन तक लू का असर रह सकता है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में पारिवारिक विवाद बना खूनी घटना का कारण: पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें