हाइलाइट्स
-
भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश
-
कई जिलों में सुबह से छाए हुए थे बादल
-
सागर के कई इलाकों में गिरे ओले
MP Weather Update: भोपाल में मंगलवार शाम 3.30 बजे से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. आज सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. सिंगरौली और सागर जिले में भी मौसम अचानक बदला, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. दोनों जिलों में कई जगह ओले भी गिरे.
छिंदवाड़ा में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं
सोमवार को अचानक हुई बारिश के बाद छिंदवाड़ा मंडी में किसानों का हजारों क्विंटल का गेहूं भीग गया है. बारिश अचानक शुरू हुई जिस कारण किसानों को संभलने का मौका नहीं मिला और उनका खुले में रखा हुआ अनाज बारिश में भीग गया.
अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. कल यानी 9 अप्रैल को इसका असर सबसे ज्यादा रहेगा. बता दें बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है. जिसका असर राजधानी भोपाल समेत पूरे एमी में भी दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: SDM ऑफिस के बाबू निकले रिश्वतखोर, लोकायुक्त टीम ने बनाई योजना और रंगेहाथ धरे गए दोनों आरोपी
बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की परेशानी बढ़ी
सिवनी के धनौरा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ओले गिरे जिससे खेतों में ओलों की परत जम गई. खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सागर में भी कई जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरे हैं. छिंदवाड़ा में अचानक बारिश से किसानों का अनाज भीग गया. विदिशा, रायसेन में भी बारिश हुई. जबलपुर में भी आंधी के साथ बारिश हुई.