Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव, 5 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान, अब कोहरा भी बढ़ेगा

MP Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से चल रही ठंडी हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है और तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Weather Update IMD cold wave warning Bhopal Indore Ujjain hindi news

हाइलाइट्स

  • MP में शीतलहर
  • कई शहरों का तापमान गिरा
  • 20 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

MP Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से चल रही ठंडी हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है और तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है।

Advertisment

पहाड़ों में बर्फबारी से ठिठुरा मध्यप्रदेश

उत्तर भारत में बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी से चल रही ठंडी हवाएं एमपी में ठंड बढ़ा रही हैं। आधा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहर भी ठिठुर रहे हैं।

20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

रविवार को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में कोल्ड-डे (शीतलहर) का असर रहा। सोमवार को मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, राजगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी और आगर-मालवा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल और इंदौर में रिकॉर्डतोड़ ठंड

शनिवार और रविवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रहीं। भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिरा। ये पिछले 10 साल का सबसे कम तापमान है। इंदौर में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 25 साल की सबसे ठंडी नवंबर रात रही। राजगढ़ में भी लगातार चौथी रात सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।

Advertisment

mp cold weather news

[caption id="attachment_928690" align="alignnone" width="973"]mp cold wave ठंड में आग तापते लोग[/caption]

कई शहरों में 10 डिग्री से नीचे तापमान

राजगढ़, भोपाल, सीहोर, इंदौर और शाजापुर में तीव्र शीतलहर का असर है। रीवा, शहडोल और जबलपुर में भी पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया।

बड़े शहरों का तापमान

उज्जैन - 10.5 डिग्री

ग्वालियर - 10.7 डिग्री

जबलपुर - 9.8 डिग्री

सीहोर - 8.5 डिग्री

उमरिया - 9.5 डिग्री

मलाजखंड - 9.6 डिग्री

रीवा - 9.9 डिग्री

दूसरे जिलों में भी तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच रहा। खरगोन में सबसे ज्यादा 14.2 डिग्री दर्ज हुआ।

Advertisment

पहाड़ों की ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी

mp cold news

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से उत्तरी हवाएं सीधे मध्यप्रदेश में आ रही हैं। इसी वजह से उत्तर और पश्चिम एमपी में शीतलहर का असर ज्यादा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल ठंड का मौसम जल्दी शुरू हुआ है और अब लगातार बढ़ेगा।

अब कोहरा भी बढ़ेगा

देर रात और सुबह के समय ठंड सबसे ज्यादा महसूस हो रही है। अब आने वाले दिनों में सुबह के समय हल्का से घना कोहरा भी बढ़ सकता है। दिन में भी तापमान गिरने से ठंडक महसूस हो रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
mp weather update Madhya Pradesh cold wave MP temperature drops Bhopal Indore Ujjain weather alert Snowfall in North India impact Cold winds from Himalayas Record low temperature November IMD cold wave warning Winter 2025 weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें