/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-6.webp)
MP Weather Update
हाइलाइट्स
पूर्वी हवाओं से सर्दी का असर कम
मालवा-निमाड़ में हल्की बारिश की संभावना
दिवाली बाद लौटेगी तेज ठंड
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आई पूर्वी हवाओं ने सर्दी का असर कम कर दिया है। शुक्रवार, 17 अक्टूबर को सुबह भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में धुंध छाई रही। जिससे ठंड का अहसास कम हुआ।
गुरुवार को भोपाल में दिन का तापमान 12 दिन बाद 32 डिग्री तक पहुंचा गया। रात का पारा 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है।
मालवा-निमाड़ में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को छिंदवाड़ा में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को मालवा-निमाड़, महाकौशल और नर्मदापुरम संभागों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, दिवाली तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा।
दिवाली के बाद लौटेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि ठंड का दूसरा दौर दिवाली के बाद, 24 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार 2010 के बाद की सबसे कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है।
अगले 5 दिन सामान्य रहेगा मौसम
भोपाल की सीनियर मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले पांच दिन प्रदेश में कहीं कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि, छठवें दिन यानी दिवाली के बाद रेनफाल एक्टिविटी बढ़ेगी। इससे पहले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान में कमी आएगी।
एमपी से मानसून विदा
मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरी तरह से विदाई की घोषणा की। मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्यप्रदेश से गुरुवार, 16 अक्टूबर, 2025 को पूरी तरह विदा हो गया है। हालांकि, 21 अक्टूबर से कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी जारी रहेगी।
इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार
गुरुवार रात को एमपी के साउथ साइट के बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा गर्म
मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान पूर्व निमाड़ के खरगोन जिले दर्ज किया गया, यहां 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि नर्मदापुरम जिले अधिकतम 34ण्8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह तापमान प्रदेश में सबसे अधिक रहा।
ये भी पढ़ें: भोपाल में किडनैप की हुई बच्ची मिली: अगवा बच्ची मिली, आरोपी ने मंदिर से उठाया था, बस स्डैंड पर छोड़कर भागा
MP Guest Scholars Fell Out: एमपी में उच्च शिक्षा विभाग ने 535 अतिथि विद्वानों को हटाया, सीएम से ‘इच्छा मृत्यु’ की मांग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Guest-Scholars-Fell-Out.webp)
MP Guest Scholars Fell Out: उच्च शिक्षा विभाग ने री-डिप्लॉयमेंट प्रक्रिया के तहत काम कर रहे 535 अतिथि विद्वानों को दिवाली के त्यौहार से ठीक पहले, ‘फॉलेन आउट’ (सेवा से बाहर) कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें