MP Weather Update: एमपी में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। लोगों को सुबह और रात को कोहरे की धुंध का सामना करना पड़ रहा है।
3–4 दिन ऐसे ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने एक सप्ताह के अंदर दो सिस्टम एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है।
जिसके बाद एक बार फिर मौसम सुहावना हो जाएगा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 से 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
इन जिलों में होगी तापमान में गिरावट
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में उमरिया, जबलपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, सागर के साथ इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
इसके साथ टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है। अगले हफ्ते से सर्दी और बढ़ने का अनुमान है, दिसंबर आखिर तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल सकती है।
बादल छाने के भी अनुमान
मध्यप्रदेश में अगले सप्ताह में 22 दिसंबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव के अनुमान है। इसके साथ कई जिलों में बादल छाने के भी अनुमान हैं।
इसके साथ दिन में तापमान में गिरावट होगी और रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में तेज ठंड शुरू होगी।
बारिश की भी संभावना
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक सप्ताह के अंदर दो सिस्टम एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद एक बार फिर मौसम सुहावना हो जाएगा। आज शनिवार के बाद से एमपी के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम