Advertisment

MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, राजधानी भोपाल में रुक-रुक बारिश शुरू, 2 सितंबर से जोरदार बारिश का दौर

2 सितंबर से MP में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। IMD के अनुसार जबलपुर शहडोल में तेज बारिश हो सकती है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: सक्रिय हुआ चक्रवाती मौसम तंत्र, 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार, IMD का Yellow-Orange Alert

भोपाल। MP Weather Update: एमपी में दो दिन बाद मौसम करवट लेगा। 2 सितंबर से पूर्वी मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जबलपुर शहडोल में 2 सितंबर से तेज बारिश हो सकती है। तो वहीं राजधानी भोपाल सहित पांच जिलों मौसम बदलेगा। हालांकि यहां तेज बारिश के आसार नहीं है। मौसम ने करवट ली है , राजधानी भोपाल में रुक—रुक बारिश शुरूहो गया है

Advertisment

इन जिलों में तेज बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर-शहडोल संभाग समेत पूर्वी हिस्से में 2 सितंबर से एक बार फिर मध्यम से तेज बारिश शुरू होगी। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग एक बार फिर मौसम करवट लेगा। हालांकि तेज बारिश नहीं होगी पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

इन जिलों में अभी भी कम बारिश

अभी तक की जो बारिश हुई है उसके अनुसार प्रदेश के खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर ऐसे जिले हैं जहां पर आंकड़ा 20 इंच से भी कम है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

बीते दो दिनों से एमपी में अधिकतम पारा 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ग्वालियर में तो पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया था। तो वहीं भोपाल में तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है।

Advertisment

कहां कितना तापमान

सीधी में तापमान 36.4 और टीकमगढ़ में पारा 35 डिग्री रहा। भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, उमरिया और मलांजखंड में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ​अधिक बना रहा।

MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp rain alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 31 august, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

monsoon mp weather update 31 August mp rain alert bhopal lake एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र Increased tension of farmers bhopal bada talab ka bada water level Today weather forcast yellow heavy rain alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें