भोपाल। MP Weather Update: एमपी बीते सप्ताह सूखा गया पूरा हफ्ता इस बार कुछ खुशखबरी भरा है। मध्यप्रदेश में तीन नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने से 26 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं 9 जिले ऐसे हैं जहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद अब किसानों के चेहरे पर खुशी खिल गई है।
इन जिलों में अतिभारी बारिश (MP Very Heavy Rain Aleart)
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का यलो तो वहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। एमपी के डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल में मौसम विभाग ने अति भारी वर्षा के साथ गरज चमक की संभावना जताई है। यहां पर आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार यहां 115.5 मिलीमीटर से 204 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है।
मध्यम से भारी बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, देवास, अशोकनगर, भिंड और दतिया में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां पर आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान की बारिश की बात करें तो यहां के रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा भोपाल सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश हुई।
आंकड़ों की बात करें तो लखनादौन में 10, तिरोड़ी, कटंगी, छपारा, खेड़ा, बिलासपुर, सिवनी, ग्रामखेड़ा, बाहरी, केवलारी, छिंदवाड़ा, नागौद, चोरी, उमरिया, परासिया, पन्ना में 6, वारासिवनी, बरगी, गुनौर, निवास, उमरेड, परसवाड़ा, कमियां, स्लीमनाबाद, मैहर में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
2 से 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में आकाश की स्थिति में रहेगी। अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हवाओं की बात करें तो यहां 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।
ये जिले सूखे की कगार पर
आपको बता दें वैसे तो बीते दिनों प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। लेकिन एमपी के कुछ जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। बहुत कम बारिश वाले जिलों में नीमच एवं मंदसौर है। इतना ही नहीं सतना, अशोक नगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन जिले ऐसे हैं जहां बहुत कम बारिश हुई है। यही कारण है कि यहां फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
सोयाबीन की फसल को ही सबसे अधिक नुकसान क्यों
कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो सभी फसलों में सोयाबीन ऐसी फसल है जिसकी जड़ें उथली रहती हैं। यही कारण है कि पानी की कमी से इसकी जड़े सूखने लगी है। जिससे सोयाबीन के पौधे मुरझाने लगे हैं। यही कारण है कि अब किसानों की टेंशन इसे लेकर बढ़ रही है।
MP Weather Update, Today weather Forcast, MP rain alert, Bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 19 august, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर, मध्य प्रदेश का मौसम, Madhya Pradesh ka Mausam