भोपाल। प्रदेश में मौसम की MP Weather Update आंख मिचौली जारी है। कभी चिलचिलाती धूप तो कभी तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश लोगों को बीमार कर रही है। इसी बीच रोज मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है। हालांकि कहीं—कहीं इसका असर दिखाई भी नहीं देता।
आगामी 24 घंटे की बात करें तो एमपी में एक बार फिर मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी कर करीब 11 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में बिजली गिरने की आशंका है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश —
सागर, चंबल, ग्वालियर, कटनी, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना —
जबलपुर, भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर, संभाग में कहीं—कहीं बिजली गिरने की संभावना है।
बिजली चमके तो क्या करें —
मौसम विभाग के अनुसार भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ के समय यह सावधानियां जरूर रखनी है।
1 — इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचें अथवा अनप्लग कर दें।
2 — दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।
3 — वज्रपात के समय अगर पानी में हो तो तुरंत बाहर आ जाएं।
4 — भारी बारिश के दौरान रेनकोट और छाते का उपयोग करें।
5 — भारी बारिश के दौरान निचले हिस्सों में जलभराव की संभावना है।
6 — भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी हो जाती है इस कारण वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
Vehicle Starting Tips In monsoon : बारिश में बंद हो जाए गाड़ी, तो ऐसे करें रिस्टार्ट