भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दोपहर 3:45 पर अचानक मौसम ने करवट ली है। राजधानी भोेपाल में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। आईएमडी (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए दो जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 31 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले तीन दिन तक एमपी में ऐसा ही मौसम रहेगा। यानि यहां बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। जिसके बाद आम जनता को भी गर्मी की राहत मिली है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर, सागर, शहडोल के जिलों में आने के स्थान पर नर्मदापुरम, संभाग के जिलों में अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, राजस्थान, जिलों में कुछ स्थानों पर चंबल संभाग के जिलों में राजगढ़, सीहोर, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, देवास, अगर, मंदसौर की संभावना मौसम विभाग में जताई है।
तो वहीं झाबुआ और रतलाम जिला में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने मध्य प्रदेश के बालाघाट और डिंडोरी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जाता है
बारिश की आशंका मौसम विभाग ने बालाघाट डिंडोरी में भारी से अति भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका जाता है। यहां पर 115 म से 150 किलोमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है।
इन जिलों में माध्यम से भारी बारिश (MP Weather Orange-Yellow Alert)
मौसम विभाग ने सीधी, उमरिया, पन्ना, अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, टीकमगढ़, मंडला, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, छतरपुर, शिवानी, कटनी, जिलों में माध्यम से भारी बारिश तक की आशंका जताई है। यहां के लिए यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। यहां 50 मीटर से 80 मिनट तक बारिश दर्ज की रह सकती है।
इन जिलों में चेतावनी बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में दतिया, गुना, भिंड, खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, निवाड़ी, अशोकनगर, रीवा, छिंदवाड़ा, सतना, सागर, आगर जिला में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
बुधवार की सुबह कैसा रहेगा ऐसा मौसम
मौसम विभाग ने बुधवार यानी 6 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया। जिसमें हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। यहां 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। यहां अधिकतम तापामन 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।
MP Weather Update, madhya pradesh ka mausam, 5-8 september ka mausam, mp weather, bansal news, news in hindi, mp weather yellow-orange alert